जिला आबकारी अधिकारी कुलदीप दिनकर के नेतृत्व में चला विशेष प्रवर्तन अभियान

 विशेष प्रवर्तन अभियान : जिले भर में आबकारी महकमे ने बड़े पैमाने पर की छापेमारी, 19 शराब के काले कारोबारियों पर दर्ज हुआ मुकदमा


जिले भर में आबकारी महकमे की टीमें कर रही बड़े पैमाने पर छापेमारी, बड़ी मात्रा में कच्ची शराब बरामद, नष्ट कराया लहन


लखीमपुर खीरी 28 दिसंबर 2020। आबकारी आयुक्त उप्र से प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में जनपद खीरी में 02 जनवरी 2021 तक चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान में चलाए जाने के निर्देश प्राप्त हुए हैं। 


शासन से प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में अभियान के चौथे दिन सोमवार को डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह व एसपी विजय ढुल के मार्गदर्शन व जिला आबकारी अधिकारी कुलदीप दिनकर के नेतृत्व में पुलिस विभाग के समन्वय से विशेष प्रवर्तन अभियान बड़े पैमाने पर चलाया गया। 


जिला आबकारी अधिकारी कुलदीप दिनकर ने बताया कि आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-2 रुद्र कान्त मिश्र ने ग्राम अमृता पतेली व ख़ाकीन थाना मोहम्मदी में दबिश की गई। दबिश में 90 लीटर कच्ची अवैध शराब और 1500 किग्रा लहन बरामद की गई।आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-3 गिरीश कुमार व क्षेत्र-4 श्री कृष्ण प्रताप सिंह द्वारा संयुक्त दबिश  ग्राम सोनहा व ध्यानपुर थाना चंदन चौकी में दबिश दी गई। दबिश में 20 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई। मौके पर एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया। आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-5 पंकज विवेक व पोलिस लाइन टीम के उपनिरिक्षक विशमभर दयाल सिंह व बांकेगंज चौकी इंचार्ज श्री कौशल किशोर यादव के साथ संयुक्त दबिश ग्राम जहानपुर थाना गोला, ग्राम बिल्हैया व गंगापुर थाना मैलानी में दबिश दी गई। दबिश में मौके पर 3 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। जिनके घर से 500 लीटर कच्ची अवैध शराब और 20000 किग्रा लहन बरामद की गई।

आबकारी निरीक्षक क्षेत्र -6 श्री रूद्र कान्त मिश्र ग्राम बाईकुआँ  थाना मैंगलगंज में दबिश दी गई। दबिश में  500 किग्रा लहन और 23 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई।


उन्होंने बताया कि अभियान के चौथे दिन सोमवार को कुल 633 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई और 22000 किग्रा लहन बरामद कर मौके पर नष्ट कर दी गई।

कुल 19 अभियोग पंजीकृत किए गए।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर