मसालो के बेताज बादशाह एमडीएच ग्रुप (MDH) के मालिक धर्मपाल गुलाटी जी का हार्ट अटैक से निधन
मसालों के बेताज बादशाह एमडीएच ग्रुप (MDH) के मालिक धर्मपाल जी का निधन आज सुबह 5.38 पर हो गया उन्होंने माता चन्नन हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली। धर्मपाल जी बीमारी के चलते पिछले कई दिनों से माता चन्नन हॉस्पिटल में एडमिट थे। वह 98 साल के थे।
धर्मपाल का जन्म 27 मार्च, 1923 को सियालकोट (जो अब पाकिस्तान में है) में हुआ था। बटवारे में भारत आकर बस गए थे।