रोजगार से जुड़ी प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित, युवा अधिकारिता तथा उद्यमिता विभाग के प्रधान सचिव राजीव रंजन ने किया संबोधित कहा,रोजगार सृजन के लिए निर्णायक पहल साबित होगी प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना फरीदाबाद के लगभग 150 नामी नियोजको ने भाग लिया हरियाणा के युवा अधिकारिता तथा उद्यमिता विभाग के प्रधान सचिव राजीव रंजन ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा स्वीकृत रोजगार से जुड़ी प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना युवाओं के लिए रोजगार, उद्यमिता और रुपये तक है, और इसका फायदा लगभग 1.92 करोड़ नए कर्मचारियों को मिलेगा।राजीव रंजन ने बताया कि योजना में भाग-बी के तहत नियोक्ताओं को नए रोजगार सृजन के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। जिसमें प्रति कर्मचारी प्रति माह अधिकतम 3000 रुपए तक की प्रोत्साहन राशि नियोक्ताओं को दो वर्षों तक प्रदान की जाएगी। मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर के लिए यह लाभ तीसरे और चौथे वर्ष तक बढ़ाया गया है। 50 से कम कर्मचारियों वाले प्रतिष्ठानों को कम से कम 2, और 50 या उससे अधिक कर्मचारियों वाले प्रतिष्ठानों को कम से कम 5 नए कर्मचारी कम स...
इनरव्हील क्लब ऑफ लखीमपुर नवदिशा की अध्य्क्ष सपना कक्कड़ सचिव विभा श्रीवास्तव ने चार्टर प्रेसिडेंट कुमकुम गुप्ता के मार्गनिर्देशन मे 26 जनवरी पर 72 वे रिपब्लिक डे को सुआगाढ़ा स्थित प्राथमिक विद्यालय में मनाया।
इनरव्हील क्लब ऑफ लखीमपुर नवदिशा की अध्य्क्ष सपना कक्कड़ सचिव विभा श्रीवास्तव ने चार्टर प्रेसिडेंट कुमकुम गुप्ता के मार्गनिर्देशन मे 26 जनवरी पर 72 वे रिपब्लिक डे को सुआगाढ़ा स्थित प्राथमिक विद्यालय में मनाया।
इस अवसर पर विद्यालय में ध्वजारोहण किया गया और बच्चो ने सुंदर प्रस्तुति की इस अवसर पर बच्चो ने पानी बचाने के लिए एक छोटी सी प्रस्तुति की जिस के द्वारा पानी की उपयोगिता और उस को बचाने के लिए बताया गया। क्लब अध्यक्ष सपना कक्कड़ ने भी बच्चो को रिपब्लिक डे की शुभकामनाओं के साथ पानी की उपयोगिता को बताया । क्लब की तरफ से बच्चो के लिए दो 20 लीटर के वाटर कैन दिए गए .... जिस को इस उद्देश्य से दिया गया कि बच्चे जब नल से और हैंडपम्प से पानी पीते है तो पानी बर्बाद होता है । इससे बच्चे गिलास में उतना ही पानी लेगे जितना पीना है। इस के साथ ही बच्चो को बैग , स्टेशनरी और खाने का सामान दिया गया। इस अवसर पर ज्योति पुरी, माला कपूर, पूर्णिमा ,रचना शुक्ला, राखी चोपड़ा उपस्थित रही । क्लब की तरफ से पूर्णिमा दी को धन्यवाद दिया गया।