ई रिक्शा चालक और टू व्हीलर वाहन वाले धज्जियां उड़ाने वालों पर ट्रैफिक पुलिस ने कसा शिकंजा ट्रैफिक इंस्पेक्टर चौक जमानत अब्बास द्वारा लगाया गया वाहन चेकिंग अभियान चेकिंग अभियान के दौरान बिना नंबर प्लेट फराटा भरने वालों पर की कार्यवाही बिना नंबर प्लेट की कई गाड़ियों को किया गया सीज जॉइंट सीपी (एल ओ) बब्लू कुमार,एसीपी ट्रैफिक के निर्देशन में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया
इनरव्हील क्लब ऑफ लखीमपुर नवदिशा की अध्य्क्ष सपना कक्कड़ सचिव विभा श्रीवास्तव ने चार्टर प्रेसिडेंट कुमकुम गुप्ता के मार्गनिर्देशन मे 26 जनवरी पर 72 वे रिपब्लिक डे को सुआगाढ़ा स्थित प्राथमिक विद्यालय में मनाया।
इनरव्हील क्लब ऑफ लखीमपुर नवदिशा की अध्य्क्ष सपना कक्कड़ सचिव विभा श्रीवास्तव ने चार्टर प्रेसिडेंट कुमकुम गुप्ता के मार्गनिर्देशन मे 26 जनवरी पर 72 वे रिपब्लिक डे को सुआगाढ़ा स्थित प्राथमिक विद्यालय में मनाया।
इस अवसर पर विद्यालय में ध्वजारोहण किया गया और बच्चो ने सुंदर प्रस्तुति की इस अवसर पर बच्चो ने पानी बचाने के लिए एक छोटी सी प्रस्तुति की जिस के द्वारा पानी की उपयोगिता और उस को बचाने के लिए बताया गया। क्लब अध्यक्ष सपना कक्कड़ ने भी बच्चो को रिपब्लिक डे की शुभकामनाओं के साथ पानी की उपयोगिता को बताया । क्लब की तरफ से बच्चो के लिए दो 20 लीटर के वाटर कैन दिए गए .... जिस को इस उद्देश्य से दिया गया कि बच्चे जब नल से और हैंडपम्प से पानी पीते है तो पानी बर्बाद होता है । इससे बच्चे गिलास में उतना ही पानी लेगे जितना पीना है। इस के साथ ही बच्चो को बैग , स्टेशनरी और खाने का सामान दिया गया। इस अवसर पर ज्योति पुरी, माला कपूर, पूर्णिमा ,रचना शुक्ला, राखी चोपड़ा उपस्थित रही । क्लब की तरफ से पूर्णिमा दी को धन्यवाद दिया गया।