*कोरोना का टीका लगने के बाद चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की मौत, हार्ट अटैक का अंदेशा*

*कोरोना का टीका लगने के बाद चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की मौत, हार्ट अटैक का अंदेशा*


 रिपोर्ट रोहित गौतम

 पीलीभीत



बाल विकास पुष्टाहार विभाग के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की बृहस्पतिवार को कोरोना का टीका लगने के कुछ घंटे बाद अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। मृतक पहले से हार्ट का मरीज था। उसका तीन साल से बरेली के अस्पताल से इलाज चल रहा था। सीएमओ सीमा अग्रवाल के अनुसार हार्ट अटैक से भी मौत हो सकती है। पोस्टमार्टम के बाद मौत का वास्तविक कारण पता चलेगा।



अमरिया ब्लॉक में बाल विकास पुष्टाहार विभाग में तैनात 55 वर्षीय प्रताप राम को बृहस्पतिवार को मुख्यालय पर जिला महिला अस्पताल में बने बूथ पर टीका लगाया गया था। इसके बाद वह स्वस्थ रहे। परिजन के अनुसार शाम करीब पांच बजे वह घर पहुंचे। एक अन्य साथी भी साथ में घर आया था। उससे बातचीत करते रहे। करीब आधे घंटे के बाद अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। यह देखकर परिवार वाले घबरा गए

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर