*दौड़ और लंबीकूद में कशिश बनीं विजेता*

 *दौड़ और लंबीकूद में कशिश बनीं विजेता*




 रिपोर्ट रोहित गौतम


 पीलीभीत


रामलुभाई साहनी राजकीय महिला महाविद्यालय में दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता के प्रथम दिन कई स्पर्धाएं हुईं। दो सौ मीटर दौड़ व लंबी कूद में कशिश पांडेय ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।



पीलीभीत: रामलुभाई साहनी राजकीय महिला महाविद्यालय में दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता के प्रथम दिन कई स्पर्धाएं हुईं। दो सौ मीटर दौड़ व लंबी कूद में कशिश पांडेय ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।


गुरुवार को पूर्वाह्न मुख्य अतिथि जिला क्रीड़ा अधिकारी राजकुमार ने सर्वप्रथम ध्वजारोहण किया। इसके उपरांत प्रतिभागियों को क्रीड़ा की शपथ दिलाते हुए कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार खिलाड़ियों के विकास व प्रतिभाओं को तराशने के लिए प्रतिबद्ध है। इस भावना को जाग्रत करने के लिए सरकारों की ओर से प्रोत्साहन राशि की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के समान ही खेल में भी करियर पूरी संभावनाएं हैं। आज के दौर में खेल पूरी तरह रोजगारपरक हैं। इसके बाद प्रतियोगिताओं का शुभारंभ हुआ। सौ मीटर दौड़ प्रतियोगिता में वर्षा सरोज प्रथम स्थान पर रहीं। काव्या को द्वितीय व प्रिया वर्मा तृतीय स्थान पर रहीं। गोला प्रक्षेपण में सोनम प्रथम, दीक्षा द्वितीय एवं रूपाली तृतीय स्थान पर रहीं। दो सौ मीटर दौड़ में प्रीती प्रथम, कशिश पांडेय द्वितीय एवं नैनसी ने तृतीय स्थान हासिल किया। ऊंची कूद में रितु प्रथम, वर्षा सरोज द्वितीय तथा सोनम तृतीय स्थान पर रहीं। लंबीकूद में कशिश पांडेय ने प्रथम स्थान पाया जबकि सोनम को दूसरा व वर्षा सरोज को तीसरा स्थान मिला। महाविद्यालय के क्रीड़ा प्रभारी डा. माजिद हुसैन तथा डा. नरेंद्र कुमार बतरा ने दो दिवसीय क्रीड़ा प्रतियोगिताओं के बारे में बताया। निर्णायक की भूमिका गणित के विभागाध्यक्ष डा. कामरान आलम खान ने निभाई। प्राचार्य डा. दिनेश चंद्रा ने सभी का धन्यवाद दिया। संचालन डा. नरेंद्र कुमार बतरा ने किया। महाविद्यालय के कर्मचारी विश्राम सिंह, जाकिर हुसैन, दीपक विश्वास, सुमित कुमार व राजेंद्र कुमार उपस्थित रहे।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर