खबर फिरोजाबाद से *दस वर्षीय बेटे को ब्लड कैंसर, पिता ने बेची जमीन जायदाद, अब इलाज को नहीं पैसे* *मजबूरन जिला अस्पताल के वार्ड नंबर पांच बेड नंबर 11 पर कराया है भर्ती*


 खबर फिरोजाबाद से

*दस वर्षीय बेटे को ब्लड कैंसर, पिता ने बेची जमीन जायदाद, अब इलाज को नहीं पैसे*

*मजबूरन जिला अस्पताल के वार्ड नंबर पांच बेड नंबर 11 पर कराया है भर्ती*

*बच्चे के पिता का कहना सभी मदद करें तो हो जाये उनके बेटे का इलाज*

फिरोजाबाद-शहर के थाना उत्तर क्षेत्र झलकारी नगर निवासी किशनवीर का दस वर्षीय पुत्र आशू जिसे ब्लड कैंसर होना पिता द्वारा बताया गया है। साथ ही उसे इस वक्त उसने जिला अस्पताल के वार्ड नंबर पांच बेड नंबर 11 पर भर्ती करा दिया है। इनकी दर्द भरी दास्तां सुनकर आंखे भर आयी इसलिए शायद इनकी कुछ मदद हो इस प्रयास में इसे बयां किया जा रहा है।

पिता किशनवीर के अनुसार उनके दस वर्षीय बेटे आशू को ब्लड कैंसर है उसके लिये जमीन जायदाद सब बेच कर कर्ज आदि लेकर उसका काफी इलाज कराया। पहले सैफई, फिर फिरोजाबाद, उसके बाद आगरा ले गया जहां मना कर दिया, दस पांच दिन रूक कर जयपुर ले गया, जयपुर में एक महीने से ज्यादा रहा, वहां पैसा निपट गया उसके बाद घर पुनः ले आये। कहा अब पैसे नहीं हैं इलाज को, पहले जगह बेच दी, कर्जा कर लिया, पैसा न होने पर फिलहाल जिला अस्पताल के वार्ड नंबर पांच के बेड नंबर 11 पर भर्ती करा दिया है।

पीड़ित के बेटे को देखने नामित पार्षद उदय प्रताप सिंह, मनोज ताउ, पार्षद पति सुनील मिश्रा, धीरज पाराशर आदि आये। जिन्होंने अपनी तरफ से जो भी मदद होगी उसके लिये प्रयास करने की बात कही है। बाकी बच्चे के पिता ने कहा कि अब उनके पास कुछ नहीं है आप सभी मदद कर दो तो मेरे बेटे का इलाज हो जाये।

मण्डल प्रभारी देवेन्द्र जादौन की स्पेशल रिपोर्ट

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर