ई रिक्शा चालक और टू व्हीलर वाहन वाले धज्जियां उड़ाने वालों पर ट्रैफिक पुलिस ने कसा शिकंजा ट्रैफिक इंस्पेक्टर चौक जमानत अब्बास द्वारा लगाया गया वाहन चेकिंग अभियान चेकिंग अभियान के दौरान बिना नंबर प्लेट फराटा भरने वालों पर की कार्यवाही बिना नंबर प्लेट की कई गाड़ियों को किया गया सीज जॉइंट सीपी (एल ओ) बब्लू कुमार,एसीपी ट्रैफिक के निर्देशन में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया
आशिक मिजाज ग्राम पंचायत अधिकारी पर महिला सहायक अध्यापक की तहरीर पर छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज
पति पर लगा महिला सहायक अध्यापिका से छेड़छाड़ व अश्लील हरकतें करने का लगा आरोप,
स्कूल से हटवा देने का भय दिखाकर सचिव पर छेड़छाड़ करने का आरोप,
सचिव पर लगे गंभीर आरोप,
ललौरीखेड़ा ब्लॉक के बालपुर पट्टी में सहायक अध्यापिका के पद पर है कार्यरत है पीड़ित अध्यापिका,
आरोपी सचिव ललौरीखेड़ा में सचिव के पद पर है तैनात,
पीलीभीत के जहानाबाद थाना क्षेत्र का मामला,