*पलिया पहुंचे निदेशक नागरिक उड्डयन, एयर स्ट्रिप का किया निरीक्षण*

 *पलिया पहुंचे निदेशक नागरिक उड्डयन, एयर स्ट्रिप का किया निरीक्षण*


*एयर स्ट्रिप के संचालन से पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा, संचालन हेतु जल्द तैयार होगी कार्ययोजना*


लखीमपुर खीरी 26 फरवरी 2021। शुक्रवार को मुख्यमंत्री के सचिव व निदेशक नागरिक उड्डयन विभाग उप्र सुरेंद्र सिंह औचक रूप से पलिया पहुंचे। जहाँ उन्होंने राजकीय हवाई पट्टी पलिया का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण से पहले डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह व एसपी विजय दुल ने उनके जनपद आगमन पर उनका स्वागत किया।


मुख्यमंत्री के सचिव व निदेशक,नागरिक उड्डयन ने कहा कि प्रदेश सरकार ने गत 04 वर्षों में नागरिक उड्डयन की फील्ड में ऐतिहासिक काम किया। सरकार की मंशा है कि प्रदेश के कोने-कोने को एयर कनेक्टिविटी से जोड़ा जाए। सरकार का लक्ष्य हर डिविजनल हेड क्वार्टर को राजधानी से जोड़ना है। प्रदेश में ईको टूरिज्म व पर्यटन को विकसित करने के लिहाज से नागरिक उड्डयन के क्षेत्र में विभिन्न कार्ययोजनाओं पर काम चल रहा है। इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार द्वारा नागरिक उड्डयन के क्षेत्र में किए गए अभूतपूर्व कार्यों का विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जनपद की पलिया स्थित राज्य की हवाई पट्टी के जल्द ही दिन बहुरने वाले है।


उन्होंने कहा कि पलिया राजकीय हवाई पट्टी को टूरिज्म के फैसिलिटेशन के लिहाज से विकसित करने के लिए आज का यह निरीक्षण किया है। पलिया राजकीय हवाई पट्टी पर कुछ सुविधाएं बढ़ाकर इस पर कमर्शियल ऑपरेशन किए जाएगे। निरीक्षण में उन्होंने पाया कि पलिया हवाई पट्टी उपयोग के लिए बिल्कुल तैयार है। दुधवा नेशनल पार्क-दुधवा टाइगर रिजर्व में पर्यटक को आकर्षित व सुगम सुविधाएं मुहैया कराने के लिए एयर स्टिप के उपयोग करने की कार्य योजना जल्द ही तैयार की जाएगी। उन्होंने कहा कि मार्केट सर्वे के बाद इस हवाई पट्टी में कितना पोटेंशियल है यह तत्समय निर्णय लिया जाएगा।


इस दौरान डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह, एसपी विजय दुल, एसडीएम पलिया डॉ. अमरेश कुमार, सीओ संजय नाथ तिवारी सहित नागरिक उड्डयन के अधिकारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर