*जिले के दो पर्यटन स्थलों को विकसित करने की मिली वित्तीय-प्रशासनिक स्वीकृति, शासन ने जारी की प्रथम किस्त*

 *जिले के दो पर्यटन स्थलों को विकसित करने की मिली वित्तीय-प्रशासनिक स्वीकृति, शासन ने जारी की प्रथम किस्त*


*लखीमपुर में सेटघाट, कस्ता में मडियाघाट की बदलेगी काया*


लखीमपुर खीरी 25 फरवरी 2021। डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सीएम पर्यटन संवर्धन योजना में जिले के दो और पर्यटन स्थलों को विकसित करने हेतु शासन ने 50-50 लाख की धनराशि प्रशासनिक-वित्तीय स्वीकृति प्रदान की।


उन्होंने बताया कि सीएम पर्यटन संवर्धन योजना में पर्यटन विभाग से वित्तपोषण सीमा अधिकतम 50 लाख होने के दृष्टिगत वित्तीय वर्ष 2020-21 में राज्य योजना से सीएम पर्यटन संवर्धन योजना में *ज़िला खीरी के कस्ता क्षेत्र के ग्रामसभा नया गांव में स्थित पौराणिक स्थल मढ़ियाघाट का पर्यटन विकास व लखीमपुर स्थित सेठ घाट मंदिर स्थित पुरुष घाट का निर्माण* कुल 02 पर्यटन स्थलों के विकास हेतु चयनित कार्यदाई संस्था उप्र राज्य निर्माण सहकारी संघ लि. (यूपीआरएनएसएस) के तैयार आगणन के सापेक्ष 50-50 लाख धनराशि की प्रशासनिक-वित्तीय स्वीकृति प्रदान की।


इस योजना में उप्र राज्य निर्माण सहकारी संघ लि. द्वारा तैयार किए गए आगणन के सापेक्ष विभागीय अप्रेजल समिति द्वारा आकलित लागत के अनुसार प्रशासनिक-वित्तीय स्वीकृति मिल गई। जिसकी प्रथम किस्त की 25-25 लाख धनराशि संबंधित कार्यदाई संस्था के खाते में भेज दी गयी।


बताते चलें कि इससे पूर्व जिले के दो पर्यटन स्थलों के विकास हेतु 50-50 लाख की धनराशि की प्रशासनिक-वित्तीय स्वीकृति प्रदान की जा चुकी है।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर