रविदास जयन्ती पर राज्यमंत्री डॉ. जीएस धर्मेश ने संत रविदास की प्रतिमा पर किया माल्यर्पण

 रविदास जयन्ती पर राज्यमंत्री डॉ. जीएस धर्मेश ने संत रविदास की प्रतिमा पर किया माल्यर्पण




आगरा। रविदास जयन्ती पर राज्यमंत्री डॉ. जीएस धर्मेश ने संत रविदास की प्रतिमा पर माल्यर्पण करते हुए कहा कि संत रविदास नगर के सभी मुलभूत विकास कार्य कराए जाएंगे जिससे झुग्गी-झोपडियों में रहने वालें लोगों को राहत मिल सकें।

शनिवार को राज्यमंत्री व भीमनगरी अध्यक्ष धर्मेश ने मलिन बस्ती रविदास नगर में पहुंच कर रविदास की प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया और उनके विचारों को जीवन में लाने के लिए आह्वान किया। डॉ धर्मेश ने बस्ती के गरीब लोगों से बात की उनकी समस्या सुनी और आश्वासन दिया कि रविदास नगर का हर संभव विकास होगा, उन्होंने कहा बस्ती में पानी सड़क बिजली और अन्य सुविधाएं दिलाने का काम करेंगे। इसी क्रम में पार्षद सुभाष भिलाबली ने कहा कि में नगर आयुक्त से विकास के लिए बात करूंगा। साथ ही मीडिया प्रभारी आशीष कुमार प्रिंस ने कहा कि रविदास नगर के लोग वर्षो से विकास की राह को ताक रहे हैं लेकिन अभी तक कोई विकास नही हुआ है राज्यमंत्री डॉ धर्मेश इनके विकास सुधार के लिए आगे आएं हैं और हमें पूरा भरोसा हैं कि आने वाले समय ने सुधार जरूर होगा।


माल्यार्पण के कार्यक्रम में अशोक पिप्पल, दिनेश भारत, मीडिया प्रभारी आशीष कुमार प्रिंस, राम रतन, चंद्रपाल सिंह, संतोष अम्बेश, बबलू आदि मौजूद रहे।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर