ई रिक्शा चालक और टू व्हीलर वाहन वाले धज्जियां उड़ाने वालों पर ट्रैफिक पुलिस ने कसा शिकंजा ट्रैफिक इंस्पेक्टर चौक जमानत अब्बास द्वारा लगाया गया वाहन चेकिंग अभियान चेकिंग अभियान के दौरान बिना नंबर प्लेट फराटा भरने वालों पर की कार्यवाही बिना नंबर प्लेट की कई गाड़ियों को किया गया सीज जॉइंट सीपी (एल ओ) बब्लू कुमार,एसीपी ट्रैफिक के निर्देशन में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया
पुलिस चौकी नजीराबाद कोतवाली अमीनाबाद पर तैनात मुख्य आरक्षी हरिशंकर यादव को अमीनाबाद मार्केट में एक बटुआ मिला जिसमें रुपए 700 और कई महत्वपूर्ण कागजात थे मुख्य आरक्षी हरिशंकर यादव ने काफी खोजबीन करके उसके स्वामी जीशान मेहंदी पुत्र स्वर्गीय रजा मेहंदी रिजवी मकान नंबर 546। 431 न्यू मदेयगंज खदरा निवासी थाना हसनगंज को बुलाकर बटुआ उन्हें सौंप दिया
जीशान मेहंदी ने अपना बटुआ पाकर अमीनाबाद पुलिस की प्रशंसा की रिपोर्ट संजय दीक्षित