पीलीभीत ! ड्यूटी खत्म होने के बाद युवक की ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराई बाइक, मौत


 ड्यूटी खत्म होने के बाद युवक की ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराई बाइक, मौत




 रिपोर्टर रोहित गौतम


 न्यूज़ पीलीभीत




पीलीभीत जिले के बीसलपुर रोड पर ट्रैक्टर ट्राली और बाइक की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची सुनगढ़ी पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भिजवाया।युवक की मौत के बाद होली की खुशियां मातम में बदल गई। थाना सुनगढ़ी क्षेत्र के ग्राम रूपपुर कमालूं निवासी 25 वर्षीय गोपाल पाठक पुत्र रोशनलाल पाठक ग्राम जंगरोली के समीप एक मोबाइल टावर पर काम करता है।


डयूटी समाप्त होने के बाद वह बाइक से अपने घर वापस आ रहा था। जैसे ही वह गांव के समीप पहुंचा तभी सामने से आ रही ट्रैक्टर ट्राली ने उसको टक्कर मार दी। हादसे में गोपाल की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर छोड़कर भाग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस गोपाल को लेकर जिला अस्पताल आई। डॉक्टरों ने चैकअप के बाद उसको मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। इंस्पेक्टर श्रीकांत द्विवेदी ने बताया कि ट्रैक्टर चालक की तलाश की जा रही है। एक्सीडेंट का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर