जनपद शाहजहांपुर में सड़क पर बैरियर लगाकर छुट्टी मनाने गया स्टाफ, जाम में फंसे राहगीर*

 *जनपद शाहजहांपुर में सड़क पर बैरियर लगा


कर छुट्टी मनाने गया स्टाफ, जाम में फंसे राहगीर*

जनपद शाहजहांपुर से जितेंद्र कुमार कश्यप की रिपोर्ट


 शाहजहांपुर में 11 साल में बरेली-सीतापुर फोरलेन का काम पूरा न करा पाने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) के अफसरों ने खुद आंखें मूंदी और राहगीरों को जाम में फंसा दिया।


 बरेली मंडल के शाहजहांपुर में 11 साल में बरेली-सीतापुर फोरलेन का काम पूरा न करा पाने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) के अफसरों ने खुद आंखें मूंदी और राहगीरों को जाम में फंसा दिया। हुलासनगरा पर एप्रोच रोड का काम अधूरा छोड़ा और फतेहगंज पूर्वी में पुल, सर्विस लेन पर बैरियर लगाकर कार्यदायी संस्था का स्टाफ छुट्टी पर चला गया। नतीजन, पांच दिन से लग रहा जाम और ज्यादा विकराल हो गया।


हुलासनगरा क्रासिंग पर पुल निर्माण अधूरा पड़ा है। निर्माण सामग्री बिखरी पड़ी होने से रास्ता पहले ही संकरा हो गया था, इस बीच बिना वैकल्पिक रास्ता दिए बिना एप्रोच रोड भी बनाई जाने लगी। कार्यदायी संस्था पीआरएल का स्टाफ निर्माण सामग्री अधूरी सड़क किनारे छोड़कर होली की छुट्टी मनाने चला गया, जिसके बाद सुबह से ही वाहन जाम में फंसने लगे। रेंगकर वहां से निकले तो कुछ ही दूरी पर बार-बार रेलवे फाटक बंद होने से समस्या बढ़ती चली गई। फतेहगंज पूर्वी वाले दूसरे छोर पर भी यही हालात रहे।


कस्बे में बने पुल को चार दिन पहले कोलतार डालने के लिए बंद कर दिया गया था। काम हो गया, मगर रास्ता नहीं खोला। उसी पुल की उत्तरी दीवार बनाने के लिए सर्विस लेन पहले ही बंद जा चुकी थी। ऐसे में यातायात का पूरा बोझ दक्षिणी सर्विस लेन पर आ गया। शाहजहांपुर छोर से जाम से जूझते वाहन चालकों ने किसी तरह हुलासनगरा रेलवे क्रासिंग पार की तो यहां आकर फंस गए। इसी तरह कस्बे के जाम से निकले वाहन हुलासनगरा क्रासिंग पर फंसे


अफसर ने साधी चुप्पी  


एनएचएआइ के अधिकारी चुप्पी साधे हैं। परियोजना निदेशक संजीव जिंदल से इस बारे में सवाल किए तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। इस बाबत अधिकृत बयान देने से इन्कार दिया।


आइजी भी फंसे


जाम रात से लगा हुआ था। सुबह साढ़े सात बजे शाहजहांपुर की ओर जा रहे आइजी रमित शर्मा की गाड़ी भी जाम में फंसी। करीब 15 मिनट तक उनकी गाड़ी जाम में फंसी रही।


हुलासनगरा रेलवे क्रासिंग पर रोजाना जाम रहता है, मगर अफसरों को इसकी परवाह नहीं है। यह भी तय नहीं हो सकता है कि तक ऐसे हालात रहेंगे। 


 अनुज अग्रवाल, फतेहगंज पूर्वी


कार्यदायी संस्था ने कस्बे का ओवरब्रिज भी बंद कर दिया, जबकि उस पर कोलतार का काम हो चुका है। मनमानी के कारण त्योहार पर मुश्किल और बढ़ती जा रही है।- 



विपिन शर्मा, फतेहगंज पूर्वी

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर