जनपद शाहजहांपुर में नाम तो शाहजहांपुर है लेकिन काम यहां गुरबतपुर जैसा है, जानिए क्‍या है मामला*

 जनपद शाहजहांपुर में नाम तो शाहजहांपुर है लेकिन काम यहां गुरबतपुर जैसा


है, जानिए क्‍या है मामला


जनपद शाहजहांपुर से जितेंद्र कुमार कश्यप की रिपोर्ट



शाहजहांपुर में कच्ची सड़क और जलभराव की समस्या आज भी बड़ा मुद्दा है।

क्षेत्र का विकास कौन नहीं चाहता। कस्बा हो या गांव वहां रहने वालों की मांग हर तरह की सुविधा की होती है। चुनाव के समय विकास के सपने दिखाए जाते हैं। चुनाव के बाद कुछ इलाकों में काम हो जाते हैं कुछ में अधूरे रह जाते हैं।


अमित वार्ष्णेय, अलीगढ़ क्षेत्र का विकास कौन नहीं चाहता। कस्बा हो या गांव, वहां रहने वालों की मांग हर तरह की सुविधा की होती है। चुनाव के समय विकास के सपने पूरे करने के वादे तक होते हैं। चुनाव के बाद कुछ इलाकों में काम हो जाते हैं, कुछ में अधूरे रह जाते हैं और कुछ इलाकेे विकास कार्यों के लिए तरसते ही रह जाते हैं। धनीपुर ब्लॉक की ग्राम पंचायत शाहजहांपुर -ताजपुर में कुछ इसी तरह का नजारा है। शाहजहांपुर में कच्ची सड़क और जलभराव की समस्या आज भी बड़ा मुद्दा है। गंदगी से मुक्ति दिलाने की मांग भी पुरानी है। 


मूलभूत सुविधाओं को आज भी तरस रहा शाहजहांपुर, ताजपुर


शाहजहांपुर, ताजपुर, नगला ऊंचे तीनों गांव ग्राम पंचायत में हैं। नगला ऊंचे के लोगों का कहना है गांव ताजपुर में बहुत विकास हुए हैं, लेकिन शाहजहांपुर, नगला ऊंचे की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया गयाा । गांव में कच्चे रास्ते हैं। पानी निकासी को नालियां नहीं हैं और जगह जगह गंदगी के ढेर लगे हुए हैं जिससे बीमारियों का डर बना रहता है। लंबे समय से लोगों की मांग बनी हुई है कि उनके गांव में एक बरात घर और एक खेल का मैदान बनाया जाए, लेकिन अब तक किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया।  


इनकी है दरकार


बरात घर ,खेल मैदान, नगला ऊंचे में कच्चे रास्तों का पक्का होना, पानी निकासी के लिए नालियोंं का निर्माण, तीन पोखरों का जीर्णोद्धार होने के मांग लंबे समय से क्षेत्र के लोग कर रहे हैं।  


कराए गए विकास कार्य


क्षेत्र में 375 शौचालय बनवाए गए। कायाकल्प योजना के तहत तीन सरकारी स्कूलों का सुंदरीकरण कराया गया। दो आवास, तीन खरंजा व ताजपुर गांव में पांंच सड़कोंं का निर्माण कराया गया। 12 गलियों की सड़क बनवाई गईं।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर