पीलीभीत ! यूरिया मिलाकर बना रहे थे शराब, दो को भेजा जेल

 यूरिया मिलाकर बना रहे थे शराब, दो को भेजा जेल



 रिपोर्टर रोहित गौतम


 न्यूज़ पीलीभीत



बिलसंडा (पीलीभीत)। होली और पंचायत चुनाव को लेकर मिलावटी के साथ ही कच्ची शराब का धंधा भी बढ़ने लगा है। यूरिया मिलाकर हानिकारक शराब बनाकर परोसी जा रही है। यूरिया से शराब बनाए जाने की एक सूचना पर पुलिस ने दबिश दी और दो लोगों को धर दबोचा। उनके पास से 120 लीटर कच्ची शराब, पांच किलो यूरिया बरामद की गई। दोनों को रिपोर्ट दर्ज कर जेल भेज दिया है।

प्रभारी निरीक्षक रविंद्र कुमार ने बताया कि सोमवार तड़के दो बजे सूचना मिली कि खन्नौत नदी के पास जसपाल के खेत में कुछ लोग कच्ची शराब बना रहे हैं। इस पर आबकारी टीम को साथ लेकर दबिश दी गई। बताए गए स्थान से दो लोगों को कच्ची शराब बनाते पकड़ा। पूछने पर उन्होंने अपना नाम सिंबुआ कलक्टरगंज गांव निवासी विक्रमजीत उर्फ विक्की और हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी बताया। मौके से 120 लीटर कच्ची शराब, पांच किलो यूरिया बरामद हुई। दोनों को आरोपियों को पकड़कर थाने लाया गया। फिर आबकारी निरीक्षक राजेंद्र कुमार की ओर से आबकारी अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई। दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर