बबुरी पुलिस को मिली बड़ी सफलता*

 *बबुरी पुलिस को मिली बड़ी सफलता*



*तीन तस्कर एवं अवैध प्रतिबंधित दवा हुई बरामद।*




बबुरी,चंदौली

पुलिस अधीक्षक दिशा निर्देश पर जिले में प्रतिदिन अवैध कार्यों पर रोक लगाने हेतु सघन जांच की जा रही है इसके तहत आज चंदौली जिले के बबुरी थाना क्षेत्र के पुलिस को मुखबिर से मिली सूचना के अनुसार बड़ी सफलता हाथ लगी पुलिस ने डीसीएम ट्रक में आलू की बोरियों में रखी गई भारी मात्रा में प्रतिबंधित फैंसाडील नामक मादक सिरप को बरामद किया।


भंवरी थाना क्षेत्र के प्रभारी निरीक्षक बृजेश चंद्र तिवारी ने स्वाट टीम के साथ लेवा गांव के करीब घेराबंदी कर दी और सामने से आ रही डीसीएम ट्रक को घेर लिया और तलाशी ली गई तो आलू के बोरियों के बीच में छुपा कर रखी गई 32 बोरियों में 95 पेटी फैंसाडील नमक प्रतिबंधित दवा100एमएल की 9500 शीशियां बरामद हुई।साथ आरोपित के पास से एक मोबाइल और तीन अभियुक्त को भी गिरफ्तार किए।आरोपी से पूछताछ पर बताया कि ये प्रतिबंधित दवा राजन नामक ब्यक्ति बिहार ले जाने को दिया था।और मोबाइल से ले जाने वाले जगह का पता चल जाएगा बताया था।बरामद की गई दवाई 1 लाख65 हजार की बताई गई।और तीनों आरोपियों के पास से दो स्मार्टफोन भी बरामद हुए।


गिरफ्तार अभियुक्त अतिन कुमार,विशाल कुशवाहा,श्याम जी कुशवाहा हरदोई जिले के निजाम थाना के बिलग्राम गांव के निवासी हैं।जिन्हें 8/21 एनडीपीएस एक्ट एवं 18 सी औषधि प्रसाधन सामग्री अधिनियम 419/420 के तहत जेल भेज दिया गया है।


गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक बृजेश चंद्र तिवारी स्वाट टीम के सत्येंद्र यादव सत्येंद्र विक्रम सिंह कांस्टेबल आनंद सिंह अमित यादव अमित कुमार सिंह गौरव राय प्रमोद सिंह मौजूद रहे।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर