ई रिक्शा चालक और टू व्हीलर वाहन वाले धज्जियां उड़ाने वालों पर ट्रैफिक पुलिस ने कसा शिकंजा ट्रैफिक इंस्पेक्टर चौक जमानत अब्बास द्वारा लगाया गया वाहन चेकिंग अभियान चेकिंग अभियान के दौरान बिना नंबर प्लेट फराटा भरने वालों पर की कार्यवाही बिना नंबर प्लेट की कई गाड़ियों को किया गया सीज जॉइंट सीपी (एल ओ) बब्लू कुमार,एसीपी ट्रैफिक के निर्देशन में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया
ब्रेकिंग---
कल गुड़म्बा के पारा गांव में हुए विवाद का मामला
तनातनी का सीसीटीवी आया सामने
सीसीटीवी में दोनो पक्ष के लोग़ लाठी डंडो के साथ दिखें
गुड़म्बा पुलिस ने मौक़े पर पहुंच कर बड़ी घटना होने से रोका
ग्रामीणों के बेकाबू होने पर हो सकती थी बड़ी घटना
गुडंबा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों के लोगों का 151 में किया चालान
मौके पर मौजूद असलहे भी गुडंबा पुलिस ने किया जप्त
गुड़म्बा थाना क्षेत्र के पारा में मौजूदा प्रधान और प्रधान प्रत्याशी के समर्थकों के बीच हुआ था विवाद