जनपद शाहजहांपुर में मुरादाबाद से बड़े व फरीदपुर से आए छोटे लाट साहब*

 *जनपद शाहजहांपुर में मुरादाबाद से बड़े व फरीदपुर से आए छोटे लाट साहब*



जनपद शाहजहांपुर से जितेंद्र कुमार कश्यप की रिपोर्ट


होली पर निकलने वाले जुलूस के लिए लाट साहब जिले में आ चुके हैं। बड़े लाट साहब मुरादाबाद तो छोटे लाट साहब बरेली के फरीदपुर से आए हैं। अन्य लाट साहब जिले के ही हैं। आयोजक सभी की खातिरदारी में जुटे हैं।


शाहजहांपुर/ रोजा होली पर निकलने वाले जुलूस के लिए लाट साहब जिले में आ चुके हैं। बड़े लाट साहब मुरादाबाद तो छोटे लाट साहब बरेली के फरीदपुर से आए हैं। अन्य लाट साहब जिले के ही हैं। आयोजक सभी की खातिरदारी में जुटे हैं।


29 मार्च को जिले में 10 जुलूस निकाले जाएंगे। जिसमे लाट साहब जूता-चप्पल की माला पहनकर भैंसा गाड़ी पर बैठकर शहर में घूमते हैं। जुलूस में शमिल लोग उनका झाड़ू व जूता-चप्पल मारकर स्वागत करते हैं।


शहर के चौक कोतवाली क्षेत्र से निकलने वाले बड़े लाट साहब मुरादाबाद से आ गए है। जिन्हें आयोजक 25 हजार रुपये में मनाकर लाए है। दो लाट साहब रिजर्व रहेंगे, जो जिले से ही हैं। वहीं, रामचंद्र मिशन थाना क्षेत्र से निकलने वाले छोटे लाट साहब बरेली के फरीदपुर से आए हैं। जिनकी 29 मार्च तक खातिरदारी होगी। जुलूस खत्म होने के बाद इन्हें पुरस्कार के साथ विदा करेंगे। अब्दुल्लागंज समेत अन्य स्थानों से निकाले जाने वाले जुलूस में लाट साहब स्थानीय रहेंगे।


रोजा रामचंद्र मिशन क्षेत्र के सरायकाइयां, मठिया मुहल्ले से निकलने वाले छोटे लाल साहब के जुलूस के लिए सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए है। यहां 100 एसपीओ नियुक्त किए गए हैं। जो जुलूस के साथ में चलेंगे। जुलूस में तीन सीओ, नौ थानाध्यक्ष, 56 दारोगा, 40 हेड कांस्टेबल, 360 कांस्टेबल, 350 होमगार्ड, एक कंपनी पीएसी, एक कंपनी आरएएफ तैनात रहेगी। चार ड्रोन, 60 सीसीटीवी से जुलूस की निगरानी होगी।


लाट साहब के जुलूस मार्ग पर आरएएफ का पैदल मार्च


शाहजहांपुर लाट साहब के जुलूस मार्गों पर शनिवार शाम को आरएएफ व पीएसी के जवानों ने पैदल मार्च निकाला। एएसपी सिटी व सीओ सिटी ने संवेदनशील मुहल्लों में बैठकें कर लोगों से सहयोग मांगा।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर