*अमेरिकी बिजनेस पत्रिका फोर्ब्स ने युवा वैज्ञानिक श्रिति पांडेय को एशिया के सर्वश्रेष्ठ युवा वैज्ञानिकों में शामिल किया*
*अमेरिकी बिजनेस पत्रिका फोर्ब्स ने युवा वैज्ञानिक श्रिति पांडेय को एशिया के सर्वश्रेष्ठ युवा वैज्ञानिकों में शामिल किया*
उप्र के गोरखपुर की युवा वैज्ञानिक श्रिति पांडेय को मशहूर अमेरिकी बिजनेस पत्रिका ’फोब्र्स’ ने एशिया के सर्वश्रेष्ठ युवा वैज्ञानिकों में शामिल किया है। पत्रिका के प्रबंधन ने श्रिति को ई-मेल के जरिए यह जानकारी दी है। श्रिति ने इस उपलब्धि से न केवल पूर्वांचल बल्कि देश का नाम दुनिया में रोशन किया है। इस सूची में 30 या उससे कम उम्र के उन युवा वैज्ञानिकों को शामिल किया जाता है, जिन्होंने उद्योग, विनिर्माण या ऊर्जा के क्षेत्र में कोई ऐसा शोध किया है, जो समाज और उद्योग जगत के लिए उपयोगी साबित हो रहा है।
बहुत बहुत शुभकामनाएं 💐💐💐💐💐🌷🌷🌷💐💐