होम्योपैथिक के डॉक्टर अनादि जौहरी ने कहा अंग्रेजी दवाओं के साथ साथ होम्योपैथिक दवाएं भी जान बचाने में है सक्षम

 राष्ट्र नमन समाचार पत्र को दिए खास इंटरव्यू में डॉक्टर अनादि जौहरी जोकि लखीमपुर खीरी कपूरथला में एक छोटा सा क्लीनिक चलाते हैं और समाज सेवा को लेकर पूर्ण रूप से तत्पर रहते हैं उनकी क्लीनिक के बाहर अजीब सा नजारा देखने को मिला सोशल डिस्टेंसिंग के साथ सब लोगों को खड़ा होना और इतनी धूप में भी अपनी बारी का इंतजार करना बड़े अचरज का विषय रहा सभी लोग मास्क में नजर आए वही कुछ रोगियों से मालूम करने पर पता चला कि यहां पर डॉक्टर साहब रोगियों को कोरोना के कारण जीवन शैली न सिर्फ बदलने को प्रेरित करते हैं साथ में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मास्क अनिवार्य बताते हैं । 



डॉक्टर अनादि जौहरी से बात करने पर उन्होंने स्पष्ट कहा अंग्रेजी दवाओं के अलावा जीवन रक्षक करने में होम्योपैथिक मेडिसिंस का जवाब नहीं है अगर उनकी उचित डोज सही तरीके से ली जाए तो होम्योपैथिक मेडिसिन आपको हर तरीके के खतरे से बचाने में सक्षम है । 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर