विलोबी हाल पहुंचे डीएम, कोविड टेस्टिंग का लिया जायजा

 विलोबी हाल पहुंचे डीएम, कोविड टेस्टिंग का लिया जायजा



लखीमपुर खीरी 27 अप्रैल 2021। मंगलवार को डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने विलोबी हाल में संचालित कोविड टेस्टिंग सेंटर का जायजा लिया एवं संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिए। 


कोविड टेस्टिंग सेंटर में डीएम ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 की मतगणना में शामिल होने के लिए प्रत्याशी, निर्वाचन अभिकर्ता (इलेक्शन एजेंट) व मतगणना अभिकर्ता (काउंटिंग एजेंट) को राज्य निर्वाचन आयोग उप्र द्वारा टेस्टिंग की कोई बाध्यता नहीं है। वही मतगणना स्थल पर प्रत्याशी, इलेक्शन एजेंट व काउंटिंग एजेंट को डबल मास्क, हैंड सेनीटाइजर का प्रयोग व सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करना होगा। कोविड प्रोटोकॉल के अनुपालन न करने वाले को मतगणना प्रक्रिया से बाहर कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि टेस्टिंग केवल वह व्यक्ति कराएं, जिन्हें किसी प्रकार की कोई लक्षण या दिक्कत हो। इस दौरान मौजूद लोग निर्धारित प्रोटोकाल के तहत टेस्टिंग कराए।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर