*जनपद शाहजहांपुर में पूजा मिश्रा ने हरनाई सहित कई गांवो में घर घर जाकर मांगे वोट*

 *जनपद शाहजहांपुर में पूजा मिश्रा ने हरनाई सहित कई गांवो में घर घर जाकर मांगे वोट*




जनपद शाहजहांपुर से जितेंद्र कुमार कश्यप की रिपोर्ट 


खुटार(शाहजहांपुर)जिला पंचायत सदस्य पद के लिए खुटार प्रथम से भाजपा समर्थित प्रत्याशी भाजयुमो नेता प्रवीण मिश्रा की पत्नी पूजा मिश्रा ने चुनाव चिन्ह मिलने के बाद से ही चुनाव की कमान खुद भी संभाल ली है।उनके पति प्रवीण मिश्रा समर्थकों के साथ क्षेत्र में जनसंपर्क के लिए निकलते हैं, तो खुद पूजा मिश्रा सुबह तड़के ही घर से अपने समर्थकों के साथ जनसंपर्क के लिए निकल पड़ती और बहू, बेटी का फर्ज निभाते हुए गांव-गांव घर-घर जाकर मतदाताओं से मिलकर उनका दुख दर्द पूछती हैं। साथ ही उनसे कप प्लेट पर वोट की अपील भी करती हैं।

मंगलवार को पूजा मिश्रा ने क्षेत्र के गांव हरनाई, नवदिया दरूदग्रा सहित कई गांवो में घर घर जाकर जनसम्पर्क किया एवं आने वाली 29 अप्रैल को चुनाव चिन्ह कप प्लेट पर वोट देने की अपील की। उन्होंने कहा यदि हम जीते तो क्षेत्र का बिना भेदभाव के चहुमुखी विकास कराएँगे।मतदाता पूजा मिश्रा को वोट देने के साथ साथ पूरा सहयोग करने का भी आश्वासन दे रहे है। 

उनके पति प्रवीण मिश्रा की भी एक अपनी अलग पहचान है। सास मधु मिश्रा के खुटार क्षेत्र में ही वर्षों तक प्रधानाध्यापक रहने की वजह से उनकी भी एक अलग पहचान बनी हुई है। ऐसे में पूजा मिश्रा को इसका भरपूर फायदा मिल रहा है। खुटार प्रथम क्षेत्र में अधिकांश गांवों में मायके और ससुराल पक्ष की रिश्तेदारियां होने की वजह से पूजा बहू और बेटी का फर्ज निभाते हुए लोगों से वोट की अपील कर रही है। शायद ही ऐसा कोई दिन शेष रह जाता हो, जिस दिन खुद पूजा आधा दर्जन से अधिक गांवों में जनसंपर्क न करती हो।इस दौरान उनके साथ नवनीत दीक्षित, अनिल सिंह, राकेश तिवारी, जितेंद्र कुमार कश्यप,अमित भारती, दीपांशु त्रिवेदी, राजेश त्रिवेदी, सुशांत दीक्षित, संदीप शुक्ला आदि लोग मौजूद रहे।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर