डीएम ने जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट को पढ़ाया आचार संहिता
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव निष्पक्ष व शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट को जहां एक और डीएम ने आचार संहिता का पाठ पढ़ाया। वहीं दूसरी और मास्टर ट्रेनर ने प्रशिक्षण देते हुए उन्हें चुनाव से संबंधित जानकारियां दीं।
कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट के प्रशिक्षण में डीएम संजीव रंजन ने जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट से कहा कि सभी जोनल व सेक्टर व मजिस्ट्रेट भली-भांति राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों का अवलोकन कर लें। जो महत्वपूर्ण जानकारियां हैं उन्हें हासिल कर ही चुनाव कराने के लिए परिपक्व हो जाएं। क्योंकि निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव कराने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका होगी। मजिस्ट्रेट इस बात का ध्यान रहे कि उन्हें चुनाव कराने के साथ-साथ आचार संहिता का पालन भी करना है। मजिस्ट्रेट अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण के लिए निकल जाएं। उनकी जिम्मेदारी यह भी है कि मतदान केंद्रों पर सभी व्यवस्थाएं समय रहते पूर्ण कर ली जाएं। मतदान के दिन कोई भी समस्या ना आए। इस दौरान सीडीओ उमेश कुमार त्यागी, एसडीएम संभल दीपेंद्र यादव, एसडीएम चंदौसी महेश प्रसाद दीक्षित, एसडीएम गुन्नौर प्रेमचंद सिंह, डीआईओएस मनोज कुमार आर्य, बीएसए वीरेंद्र प्रताप सिंह, डीपीआरओ जाहिद हुसैन सहित सभी जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट मौजूद रहे।
सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट को दिए पंचायत चुनाव के टिप्स
बहजोई। मास्टर ट्रेनर जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार आर्य ने मौजूद सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट को टिप्स देते हुए बताया कि नामांकन से लेकर मतगणना तक सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट की महत्वपूर्ण भूमिक
ब्यूरो चीफ संभल सत्यवीर यादव