बदायूं सहसवान उप जिलाधिकारी किशोर गुप्त नहीं रहे

 बदायूं सहसवान उप जिलाधिकारी किशोर गुप्त नहीं रहे 


जिनका अंतिम संस्कार मुक्तिधाम लालपुर पर 11:30 बजे कर दिया गया बताते चलें किशोर गुप्त की कार्यप्रणाली बहुत ही संतोषजनक और जनता के हितेषी ईमानदार छवि के अधिकारी के साथ-साथ त्रिस्तरीय चुनाव के दौरान उन्होंने समस्त कर्मचारी गणों एवं चुनाव प्रत्याशियों से अपील की थी कि कोरोनावायरस इस बार पिछली बार से अत्यधिक प्रभावशाली है आप लोग दूरी बना कर रहे प्रत्याशियों मास्क लगाकर रहे अनावश्यक घर से ना निकले जिसके बाद उन्होंने शपथ दिलाकर अपने घरों पर जमा कर दिया था आज इस दुख समाचार सुनकर सहसवान वासियों के होश उड़ गए ।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर