*कोविड काल मे अस्पतालों की अव्यवस्था को देखते हुए कांग्रेसजनों ने दिया ज्ञापन*
ब्यूरो चीफ तबरेज़ खान
बदायूँ: आज दिनांक 26 अप्रैल 2021 को जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमकार सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस कोविड हेल्पडेस्क के सदस्यों एवम कांग्रेसजनों ने जिला अस्पताल की अव्यवस्था के खिलाफ जिलाधिकारी एवम मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए ज्ञापन दिया इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमकार सिंह ने कहा कि एक तरफ सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सूबे के स्वस्थ विभाग की खूबियां गिना रहे है आये दिन मीडिया बाजी कर रहे है पर प्रदेश में अस्पतालों को स्थित बिल्कुल इससे विपरीत है अस्पतालों में ऑक्सिजन की कमी से आये दिन मौते हो रही है पर प्रदेश सरकार पर इसका कोई असर नही आज हमने इस अव्यवस्था के खिलाफ ज्ञापन देकर मांग की है जिला अस्पताल में सभी ओपीडी बन्द है और इमरजेंसी में सिर्फ एक ही फिजिशियन है कोरोना काल को देखते हुए मरीजो की संख्या अत्यंत ज्यादा है मरीजों की संख्या को देखते हुए डॉक्टरों की ड्यूटी फिजिशियन के साथ लगाई जाए जिससे कि सभी मरीजों को इलाज मिल सके। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष एवम कांग्रेस कोविड हेल्पडेस्क सदस्य आतिफ खान जख्मी ने कहा कि जिलेभर में कोरोना पाव पसारता जा रहा है एवम जिला अस्पताल में ऑक्सिजन की बिल्कुल नही है कोरोना मरीजो को ध्यान में रखते हुए ऑक्सिजन पूर्ति करने की मांग करते है शहर में आये दिन कोरोना के मरीज बढ़ते जा रहे है एवम सेनेटाइजर का काम बड़ी धीमी गति से चल रहा है युद्ध स्तर पर शहर में अभियान चलाकर सेनेटाइजर करवाया जाए इस अवसर पर कांग्रेस कोविड हेल्पडेस्क सदस्य युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष शफी अहमद ने कहा कि कोरोना के चलते शहर में मच्छरों पर से ध्यान हटाया जा रहा है जोकि डेंगू मलेरिया जैसी बीमारी को दावत देता है जनपद में फॉगिंग करवाया जाए
इस अवसर पर एडवोकेट धर्मवीर सिंह, फरहान हुसेन, नरेंद्र शर्मा, मोरपाल प्रजापति, राम सिंह शाक्य, हेमंत शर्मा, वीरेश सिंह, बाबू चौधरी, हरप्रसाद शर्मा, नरेश पाल आदि कांग्रेसजन मौजूद रहे।