स्वास्थ्य केंद्रों पर जनसैलाब देख कर बदलना पड़ा नियम अब मतगणना स्थल पर होगी थर्मल स्क्रीनिंग॥

 स्वास्थ्य केंद्रों पर जनसैलाब देख कर बदलना पड़ा नियम अब मतगणना स्थल पर होगी थर्मल स्क्रीनिंग॥





सिद्धार्थनगर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के कोविड जांच का जो आदेश निर्वाचन आयोग ने जारी किया है उसमे तब्दीली करते हुए अब थर्मल स्क्रीनिंग के माध्यम से जांच का आदेश जारी किया है। कोविड-19 की रोकथाम और बचाव के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक मीणा ने आदेश जारी किया था कि समस्त उम्मीदवारों, अभिकर्ताओं को सलाह दी जाती है कि कोविड-19 की जांच करालें। मतगणना स्थल पर 72 घंटे पूर्व की रिपोर्ट के साथ ही अंदर प्रवेश करेंगें।उससे पहले की रिपोर्ट मान्य नहीं है।आदेश पाते ही चुनाव से जुडे लोगों के होश उड गए।आनन फानन मे रिपोर्ट लेने की होड मची तो नजदीक के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर डिस्टेंसिंग के सारे नियम ध्वस्त हो गए।आज अपर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से आए जानकारी  के अनुसार मतगणना स्थल पर आक्सामीटर और थर्मल स्क्रीनिंग द्वारा जांचोपरांत ही अंदर प्रवेश दिया जाएगा।थर्मल स्क्रीन पर टेम्परेचर की जांच की जाएगी।एडिशनल एसपी सुरेश चंद्र रावत से पूछने पर कि सर टेम्परेचर तो धूप,या जाने के कारण वैसे भी बढ जाएगा ।उन्होंने कहा कि थर्मल स्क्रीनिंग करने वाले मशीन मे सब आ जाएगा। अगर कोई पोजटिव मिलता है तो उसको कहाँ अस्पताल भेजेंगे या घर इस पर कहे कि उसके इच्छा पर रहेगा।जिनका टेम्परेचर अधिक या बुखार रहेगा अंदर प्रवेश नहीं दिया जाएगा।



रिपोर्ट- असगर अली फैजी सिद्धार्थनगर

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर