मतगणना कराने वाले सभी लोगों को करवाना होगा आवश्यक कोरोना जांच॥

 मतगणना कराने वाले सभी लोगों को करवाना होगा आवश्यक कोरोना जांच॥




सिद्धार्थनगर! कोविड-19 के बढते संक्रमण के वजह से तहसील मुख्यालयों पर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव मे गणना कराने वाले समस्त लोगों को कोविड-19 की जांच कराने का निर्देश जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक मीणा ने दिया है।


अपने आदेश मे कहा है कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के गिनती प्रक्रिया को शांतिपूर्वक स्वतंत्र व निष्पक्ष रुप से संपन्न कराने के लिए समस्त उम्मीदवारों निर्वाचन अभिकर्ताओं और मतगणना अभिकर्ताओं को सलाह दी जाती है कि कोविड-19 महामारी के संक्रमण के दृष्टिगत वे अपना और अपने निर्वाचन अभिकर्ता की गणना तिथि से पूर्व कोविड-19 की जांच करा लें।मतगणना स्थल पर अपने 72 घंटे पूर्व कोरोना निगेटिव की रिपोर्ट लेकर आएं।उससे पहले की रिपोर्ट मान्य नहीं होगा।मतगणना स्थल पर केवल उन्ही निर्वाचन व मतगणना अभिकर्ताओं को प्रवेश दिया जाएगा जिनके पास 72 घंटे पहले का कोविड-19 का निगेटिव रिपोर्ट होगा।बिना निगेटिव रिपोर्ट के किसी को मतगणना स्थल पर प्रवेश नही दिया जाएगा।



रिपोर्ट- असगर अली फैजी सिद्धार्थनगर

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर