*आईटीआई चलो अभियान के तहत*..... *आईटीआई उत्तीर्ण छात्रों को 06 सेक्टरों में मिलेगा प्रशिक्षण*

 *आईटीआई चलो अभियान के तहत*.....

*आईटीआई उत्तीर्ण छात्रों को 06 सेक्टरों में मिलेगा प्रशिक्षण*


आईटीआई में प्रवेश प्रक्रिया व प्रशिक्षणार्थियों को प्रदान किए जा रहे ऑनलाइन प्रशिक्षण को बनाएं प्रभावी : कपिलदेव अग्रवाल 

 

लखीमपुर खीरी 30 मई 2021 : राज्यमंत्री स्वंत्रत प्रभार व्यावयायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग उप्र लखनऊ कपिलदेव अग्रवाल ने शनिवार को बेवीनाॅर से मण्डलीय समीक्षा बैठक ली। जिसमें आईटीआई के प्रधानाचार्य समेत सभी अनुदेशक शामिल हुए।


उन्होंने कहा कि आईटीआई उत्तीर्ण अभ्यार्थियो को 06 सेक्टरो में प्रशिक्षित किया जायेगा, कोरोना संक्रमण (महामारी) के दौरान बड़ी संख्या में दक्ष युवाओ को रोजगार के अवसर प्रदान किये जायेंगे। साथ ही आईटीआई चलो अभियान के तहत राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रवेश प्रक्रिया तथा प्रशिक्षार्थियो को 20 मई से दिये जा रहे आन लाइन प्रशिक्षण को और प्रभावी बनाने हेतु निर्देश दिये। कोविड-19 संक्रमण में प्रवेश हेतु प्रधानों का भी सहयोग लिया जाये।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर