*सहसवान कोतवाली चीता पुलिस अधिकारियों को गुमराह कर जमकर कर रहे छोटे दुकानदारों से अवैध वसूली*

 *सहसवान कोतवाली चीता पुलिस अधिकारियों को गुमराह कर जमकर कर रहे छोटे दुकानदारों से अवैध वसूली* 



तबरेज़ खान

 

आपदा मे अवसर लाकड़ाउन मे अपराध हुए कम कोतवाली मे आने वाले फरीयादियों की संख्या भी न के बराबर कोरोना काल मे चीता पुलिस गली कूचों मे बसे छोटे छोटे दूकानदारों से जमकर की कर रही वसूली ।



बदायूं सहसवान - आपदा मे अवसर दुकानदारों से वसूली का लगा चीता पुलिस पर आरोप अधिकारियों को गुमराह कर जमकर कर रहे है वसूली विरोध करने वालों की जमकर की जाती है पिटाई कोतवाल पंकज लवानिया के चार्ज सभालते ही अपराधों पर लगाम लग गई । इधर कोरोना कर्फ्यू लगा तो अपराध कम पड़ गया। चोरी-लूट की घटनाएं भी बंद हो गई । फरियादी भी पुलिस के पास आने कम हो गए हैं। पहले रोज पचास से भी अधिक फरियादी आते थे। अब उनकी संख्या पांच से दस रह गई है। इसको लेकर पुलिस ने भी राहत की सांस ली है । लेकिन इस बाबजूद कोरोना माहामारी के चलते गरीब दुककानदार गली कूँचों मे अपने घरों से सामान बेच कर अपने परिवार पालन पोषण कर रहे है ऐसे दुकानदारो को निशाना बनाकर जमकर वसूली कर रही चीता पुलिस कई दूकानदारों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया की यहाँ हजार से लेकर पाँच सौ रुपए लिए गए है । पैसे न देने पर दुकान सील करने की दी जाती है धमकी ज्यादा बहस करने कई दुकानदारों को जमकर पीटा गया ।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर