तकनीकी शिक्षा के फास्ट ट्रैक पर विद्या भारती राकेश शर्मा

  तकनीकी शिक्षा के फास्ट ट्रैक पर विद्या भारती राकेश शर्मा



राष्ट्र नमन समाचार तबरेज़ खान


  बदायूं विद्या भारती ई पाठशाला का कार्य फास्ट ट्रैक पर है। हम वर्तमान परिस्थितियों में बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखकर गति के साथ  ई ट्रेनर प्रोग्राम संचालित कर रहे हैं जिसके परिणाम बहुत प्रभावी आ रहे हैं ।

उक्त विचार विद्या भारती ब्रज प्रदेश के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला में वर्चुअल मीटिंग के द्वारा संबोधित करते हुए विद्या भारती मानक परिषद  के अखिल भारतीय संयोजक  श्री राकेश शर्मा ने व्यक्त किए।    दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला 24 एवं 25 मई को डॉ. अजय शर्मा शिक्षण प्रशिक्षण प्रमुख के संयोजन में संपन्न हुई । इस कार्यशाला में प्रथम दिवस पर श्री केशव जी ने गूगल फॉर्म,  सर्वेश जी ने गूगल डोक, सुशांत जी ने गूगल ड्राइव,  महेश जी ने प्रेजेंटेशन  ट्यूब , दिव्या जी द्वार लाइव क्लास एवं  जूम मीट तथा पीयूष जी राठौर द्वारा वीडियो शो की बारीकियों को समझाया गया कि किस प्रकार  शिक्षण में इनका प्रयोग किया जाए ।

द्वितीय दिवस में अरविंद पांडे जी द्वारा केमतेशिया,  जिज्ञासा जी द्वारा क्विज , पीयूष राठौर द्वारा कैन मास्टर , सर्वेश जी द्वारा  गूगल सीट , नरेंद्र जी द्वारा एनिमेशन वीडियो मेकिंग और ब्रह्मानंद जी द्वारा गूगल क्लासरूम की  तकनीकि को समझाया गया। 

प्रथम दिवस पर इस कार्यशाला में 408 तथा द्वितीय दिवस पर 370 प्रतिभागियों  ने भाग लिया । इसमें प्रांत के पूर्णकालिक , प्रधानाचार्य,  तकनीकी , भाषा विज्ञान तथा मानविकी प्रमुखों  ने भाग लिया। श्री हरी शंकर सन्गठन मन्त्री ने बताया कि यह प्रशिक्षण अनवरत चलते रहेंगे । हमने वर्तमान चुनौतियों का सामना करने के लिए  तकनीकी शिक्षा को कुशलता पूर्वक अपनाया है। निश्चय ही विद्या भारती  ब्रजप्रदेश तकनीकी क्षेत्र में कीर्तिमान स्थापित करेगी।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर