पुवायां-बंडा हाईवे के टोल प्लाजा पर किन्नरों का निर्वस्त्र होकर हंगामा*

 पुवायां-बंडा हाईवे के टोल प्लाजा पर किन्नरों का निर्वस्त्र होकर हंगामा*



जनपद शाहजहांपुर से जितेंद्र कुमार कश्यप की रिपोर्ट

 

पुवायां (शाहजहांपुर)। पुवायां बंडा नेशनल हाईवे पर गांव सबली कटेली टोल प्लाजा पर किन्नरों ने निर्वस्त्र होकर जमकर हंगामा किया। किन्नरों का आरोप था कि टोल क्लर्क ने उन लोगों से अभद्रता की है।

दोपहर किन्नरों की एक टोली बंडा की ओर से टोल प्लाज पर पहुंची। आरोप है कि एक टोल क्लर्क ने एक किन्नर से अश्लील बात कह दी। इस पर किन्नर ने विरोध जताया तो टोल क्लर्क और उसके एक साथी ने किन्नरों से अभद्रता करनी शुरू कर दी। इस पर सभी किन्नर अपने वाहन से उतर आए और कुछ ने निर्वस्त्र होकर हंगामा शुरू कर दिया। इस दौरान कई वाहन टोल पर रुक गए। हंगामा बढ़ने पर एक टोल क्लर्क मौके से चला गया। बाद में लोगों ने किन्नरों को किसी तरह शांत किया। इसके बाद किन्नर पुवायां की ओर चले गए।


उधर टोल प्लाजा के मैनेजर राहुल सिंह ने बताया कि बंडा की ओर से किन्नर एक वाहन से आए थे और टोल टैक्स देने से इंकार कर रहे थे। क्लर्क ने बिना टोल टैक्स चुकाए वाहन पास कराने से इनकार कर दिया, इस पर किन्नरों ने हंगामा शुरू कर दिया। किसी भी पक्ष ने पुलिस को सूचना नहीं दी है।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर