*खून देकर जान बचाने वाले दरोगा को नोसढ़ चौकी की कमान* - जयप्रकाश

 *खून देकर जान बचाने वाले दरोगा को नोसढ़ चौकी की कमान* -


जयप्रकाश यादव ब्यूरो चीफ गोरखपुर



गोरखपुर। कैंसर पीड़ित महिला को रक्त देकर उसकी जान बचाने वाले दरोगा अनूप कुमार तिवारी को एसएसपी ने नोसढ़ चौकी की कमान दी है।

दरअसल शाहपुर थाने में तैनात दरोगा अनूप कुमार तिवारी गुरुवार को ड्यूटी पर थे। इस दौरान उन्हें पता चला कि सावित्री हास्पिटल में भर्ती केंसर पीड़ित सुनिति श्रीवास्त ५६ को खून की आवश्यकता है। जिसके बाद अनूप ने अस्पताल पहुचकर रक्तदान किया और महिला की जान बचायी थी। उधर शनिवार को एसएसपी दिनेश कुमार पी ने 6 दरोगाओं का तबादला किया। एसएसपी ने खून देने वाले दरोगा शाहपुर थाने में तैनात अनूप कुमार तिवारी को नोसढ़ चौकी की कमान देते हुए उन्हें वंहा का इंचार्ज बनाया है। वही नोसढ़ चौकी इंचार्ज रहे आलोक कुमार सिंह को महिला थाने भेज दिया। इसी प्रकार एसएसपी ने कुंवर गौरव सिंह को रेलवे चौकी इंचार्ज, अभिनव मिश्र को आजाद नगर चौकी इंचार्ज बनाया है। वही मनोज कुमार गुप्ता को हरपुर बुदहट व सतीश कुमार को गगहा थाने पर भेजा गया है। अनूप पहले पुलिसकर्मी नही है जिन्होंने रक्त देकर किसी बीमार महिला की जान बचाई है। अभी कुछ दिन पहले ही शाहपुर थाने की पीआरवी में तैनात सिपाही शिवांबुज पटेल ने अस्पताल में भर्ती गोपालगंज बिहार की एक महिला को रक्तदान कर जान बचाई थी।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर