24 केंद्रों पर हुआ शत प्रतिशत टीकाकरण*

 *24 केंद्रों पर हुआ शत प्रतिशत टीकाकरण* 


भोपाल28/06/2021


नरसिंहपुर गाडरवारा - कोरोना संक्रमण से बचाव एवं नियंत्रण हेतु वरिष्ठ कार्यालयों के निर्देश अनुसार वैक्सीनेशन महाअभियान अंतर्गत लोगों में टीकाकरण हेतु आई जागरूकता को देखते हुए 28 जून सोमवार को नगरीय क्षेत्र गाडरवारा में 24 टीकाकरण केंद्र बनाये गए थे। इस हेतु स्थानीय प्रशासन द्वारा एक दिन पूर्व ही आवश्यक तैयारियां कर ली गई थीं एक ओर एसडीएम प्रमोद सेनगुप्ता ने प्रत्येक केंद्र हेतु गठित किये गए दलों जिसमे स्वास्थ्य विभाग, जीआरएस, नगरपालिका एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता शामिल थे के साथ आवश्यक बैठक कर व्यवस्थित तरीके से टीकाकरण महाअभियान में शत प्रतिशत टीकाकरण किये जाने के संबंध में दिशा निर्देश जारी किये गए थे इसके अलावा तहसीलदार राजेश मराबी, नायब तहसीलदार श्रीमति मीनाक्षी जायसवाल एवं सुश्री रिचा कौरव को आठ आठ टीकाकरण केंद्रों का प्रभारी भी नियुक्त किया गया था वहीं दूसरी ओर कलेक्टर वेदप्रकाश ने शाम को तहसील कार्यालय के सभागार में एसडीएम प्रमोद सेनगुप्ता, तहसीलदार राजेश मराबी, नायब तहसीलदार श्रीमति मीनाक्षी जायसवाल, सुश्री रिचा कौरव, प्रभारी अधिकारी सिविल अस्पताल डॉ.राकेश बोहरे, खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. जगदीश वर्मा, टीकाकरण प्रभारी (शहर) डॉ.विजय ठगेले, एसडीओपी ओ.पी.त्रिपाठी, थाना प्रभारी राजपाल सिंह बघेल, सीएमओ ए.पी.सिंह गहरवार, सीईओ साईंखेड़ा एवं चीचली संतोष मांडलिक , प्रतिभा परते सहित अन्य अधिकारियों कर्मचारियों के साथ टीकाकरण महाअभियान अंतर्गत नगर के 24 केंद्रों पर किये जाने वाले टीकाकरण कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में समीक्षा बैठक कर शत प्रतिशत टीकाकरण किये जाने के संबंध मे आवश्यक निर्देश दिये गए थे। 


गौरतलब है कि 28 जून सोमवार को नगर के सभी 24 टीकाकरण केंद्रों सुबह 8 बजे के बाद से ही लोगों का आना शुरू हो गया था और दोपहर लगभग 1.30 बजे तक ही सभी केन्द्रो पर शत प्रतिशत टीकाकरण किया जा चुका था।

 *एसडीएम प्रमोद सेनगुप्ता ने सभी जागरूक नागरिकों जिन्होंने टीकाकरण केंद्रों पर पहुंच कर टीका लगवाया एवं जिन लोगों ने टीका लगवाने हेतु लोगों प्रेरित किया तथा टीकाकरण करण कार्य में लगे सभी अधिकारी कर्मचारियों सहित सभी जनसेवकों को लक्ष्यानुसार शत प्रतिशत टीकाकरण कराने पर आभार व्यक्त किया है।*


 **अरुण श्रीवास्तव ब्यूरो हेड राष्ट्र नमन समाचार पत्र मध्य प्रदेश* 

*

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर