“मिशन शक्ति” अभियान के तहत जागरुकता व आत्मरक्षा से संबंधित कार्यक्रम का आयोजन

 “मिशन शक्ति” अभियान के तहत जागरुकता व आत्मरक्षा से संबंधित कार्यक्रम का आयोजन

पुलिस अधीक्षक खीरी, विजय ढुल के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक, अरुण कुमार के निकट पर्यवेक्षण में जनपद खीरी के समस्त थाना क्षेत्रांतर्गत पशुपालन/ ईंट भठ्टों में काम करने वाली महिलाओं व लड़कियों एवं स्कूल/कॉलेज छोड़ चुकी बच्चियों/लड़कियों व नगरीय/ग्रामीण क्षेत्रों में बालिकाओं/महिलाओं को जागरुक करने हेतु "मिशन शक्ति के तहत 07 दिवसीय अभियान" चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आज दिनांक 28.06.2021 को जनपद खीरी के समस्त थानों में पुलिस द्वारा “मिशन शक्ति” अभियान के तहत जागरुकता व आत्मरक्षा से संबंधित विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

जनपद के समस्त थानों की एन्टी रोमियो स्क्वाड/ शक्ति मोबाइल द्वारा विभिन्न ग्रामों/मोहल्लों तथा व्यवसायिक प्रतिष्ठानों/पशुपालन इकाईयों/ ईंट भठ्टों में जाकर उपस्थित महिलाओं/ बालिकाओं को जागरूक करते हुए 1090-वूमेन पॅावर लाइन, 181-महिला हेल्प लाइन, 108-एम्बुलेंस सेवा, 1076 -मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, 112-पुलिस आपातकालीन सेवा, 1098-चाइल्ड लाइऩ, 102-स्वास्थ्य सेवा आदि के बारे में जागरूक किया गया तथा प्रत्येक थानों पर महिला शिकायतकर्ता के लिए स्थापित “महिला हेल्प डेस्क” के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गयी, जहाँ पर कोई भी महिला/बालिका अपनी शिकायत दर्ज करा सकती है । एन्टी रोमियो टीम द्वारा चेकिंग के दौरान मिलने वाली महिलाओं व बालिकाओं को जागरूक किया जा रहा है यदि उनकी कोई समस्या है तो उन्हे नोट कर उसका त्वरित निस्तारण कराया जा रहा है।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर