जनहित सरकार की प्राथमिकता, शिकायतों का निपटारा संवेदनशीलता से करें डीसी समाधान शिविरों में प्रगति रिपोर्ट समयबद्ध प्रस्तुत करें अधिकारी समाधान शिविर, सीएम विंडो एवं एसएमजीटी पोर्टल पर लंबित मामलों की मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा समीक्षा फरीदाबाद, 01 अगस्त हरियाणा सरकार के मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के सभी जिलों के उपायुक्तों के साथ समाधान शिविर, सीएम विंडो तथा एसएमजीटी पोर्टल पर लंबित शिकायतों की स्थिति की समीक्षा हेतु बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी जिला उपायुक्त अपने-अपने जिलों में समाधान शिविरों, सीएम विंडो, जन-संवाद तथा एसएमजीटी पोर्टल पर प्राप्त जनशिकायतों का शीघ्र, पारदर्शी व संतोषजनक समाधान सुनिश्चित करें। अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया गया कि सभी विभागों के प्रतिनिधि समाधान शिविरों में दर्ज शिकायतों की प्रगति रिपोर्ट नियमित रूप से प्रस्तुत करें तथा उनकी वर्तमान स्थिति से संबंधित जानकारी समयबद्ध रूप से साझा करें।वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के उपरांत उपायु...
चंदौली| पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के राजकीय रेलवे पुलिस और आरपीएफ के जवान ने आज सोमवार की सुबह 8:30 बजे डीडीयू जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 7/8 से दो तस्करों को पकड़ लि
चंदौली| पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के राजकीय रेलवे पुलिस और आरपीएफ के जवान ने आज सोमवार की सुबह 8:30 बजे डीडीयू जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 7/8 से दो तस्करों को पकड़ लिया| उसके पास से मिले बैग में 6 किलो 64 ग्राम सोना बरामद हुआ| अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी
कीमत लगभग दो करोड़ 61 लाख रुपए बताई जा रही है तस्करों के पास सोने की खरीद फरोक संबंधित कागजात नहीं थे| जीआरपी ने कस्टम विभाग को पूरे मामले की जानकारी दे दी है| डीडीयू जंक्शन की सुरक्षा के मध्य नजर जीआरपी और आरपीएफ टीम सोमवार को प्लेटफार्म ऊपर जांच अभियान चला रहे थी| प्लेटफार्म नंबर 7/8 के पश्चिमी छोर पर दो संदिग्ध युवक नजर आए और पुलिस को देख कर भागने लगे लेकिन रेलवे पुलिस के टीम ने उन्हें पकड़ लिया| बैग की तलाशी ली गई तो उसके पास से 6 किलो 64 ग्राम सोना बरामद हुआ| जिसकी कीमत लगभग दो करोड़ 61 लाख रुपए बताई गई है| जीआरपी के अनुसार तस्कर सोने की रेट कोलकाता से लेकर दिल्ली जा रहे थे| बताया कि दिल्ली मैं उस का कारखाना है| वहां से सोने की सप्लाई करता है| जीआरपी टीम के प्रभारी निरीक्षक आलोक कुमार दुबे, आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार, डीपी सिंह यादव, अनिल कुमार चौरसिया, हरिमोहन यादव, रवींद्रनाथ, रामविलास, अभिषेक पांडे आदि रेलवे कर्मचारी मौजूद रहे| राष्ट्र नमन समाचार पत्र से ब्यूरो चीफ अमित यादव की रिपोर्ट