आजाद समाज पार्टी ने की आगामी होने वाली साइकिल जनसंपर्क रैली की जोरदार तैयारी

 







आजाद समाज पार्टी ने की आगामी होने वाली साइकिल जनसंपर्क रैली की जोरदार तैयारी


हारून खान की रिपोर्ट


पीलीभीत। आजाद समाज पार्टी व भीम आर्मी की एक जिला स्तरीय बैठक आज 27-06-2021 रविवार को एस.के.डी. अकेडमी (SKD ACADEMY) बिठौरा कलां में सम्पन्न हुई। जिसमें जनपद की जिला कार्यकारिणी सहित चारों विधानसभाओं की कार्यकारिणी के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया।


इस बैठक में पूरे प्रदेश में 01 जुलाई से 20 जुलाई तक निकाली जाने वाली साइकिल जनसंपर्क रैली के आयोजन पर विचार किया गया और यह तय किया गया कि आजाद समाज पार्टी व भीम आर्मी के सभी पदाधिकारी इस रैली को सफल बनाने के लिए आपस में बंटकर सभी विधानसभाओं में वहां की विधानसभा कार्यकारणी के साथ जनसंपर्क साइकिल रैली निकालेंगे।

इस जनसंपर्क रैली को सफल बनाने के लिए आज की बैठक में मंडल प्रभारी माननीय ऋषिपाल सिंह जाटव व मंडल अध्यक्ष माननीय अमजद अली अल्वी बरेली से पधारे।

मंडल प्रभारी श्री ऋषि पाल जाटव ने सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को साइकिल यात्रा को सफल बनाने के लिए दिशानिर्देश जारी किए। वहीं मंडल अध्यक्ष अमजद अली अल्वी ने भी रैली की सफलता पर जोर दिया।


जिला अध्यक्ष अनिल चौधरी ने अपने संबोधन में पार्टी के सभी पदाधिकारियों को वर्तमान सरकार के कार्यकाल की असफलताओं को जनता के सामने संवाद करने को कहा और उन्होंने कहा कि "जबसे उत्तर प्रदेश में वर्तमान सरकार ने सत्ता संभाली है किसानों के साथ-साथ समाज का प्रत्येक वर्ग परेशानियों से गुजर रहा है। रात दिन भोले-भाले ग्रामीण व्यक्तियों का किसी न किसी बात को लेकर वाहनों का चालान किया जा रहा है और भारी-भरकम जुर्माना लगाया जा रहा है। इस जनसंपर्क रैली में आजाद समाज पार्टी की नीति व नीतियों के बारे में सभी विधानसभाओं की भोली-भाली जनता को बताया जाएगा।"


भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष अनिल सागर ने भीम आर्मी के सभी पदाधिकारियों को इस जनसंपर्क रैली को सफल बनाने के लिए जी-जान से जुड़ने का आवाहन किया और उन्होंने कहा "भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी का पूरक संगठन है जो एक साथ मिलकर पार्टी के सभी कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए शुरू से ही वचनबद्ध है। माननीय चंद्रशेखर आजाद जी ने सबसे पहले भीम आर्मी नाम से सामाजिक संगठन बनाया था जो बाद में आजाद समाज पार्टी के राजनीतिक संगठन से जोड़ दिया गया।"


इस मीटिंग में मुख्य अतिथि श्री बलजिंदर सिंह मान, संयुक्त किसान मोर्चा, दिल्ली

सदस्य गाजीपुर किसान आंदोलन कमेटी।

एडवोकेट बासु कुकरेजा, उपाध्यक्ष, लीगल सेल आजाद समाज पार्टी, दिल्ली। दोनों बाहर से अपना कीमती समय निकालकर सम्मिलित हुये।


जिला मीडिया प्रभारी उज़ैफ मलिक ने बताया कि आज की मीटिंग में जिला प्रभारी जावेद खान, महेंद्र पाल गिहार, जिला सचिव रामदेव, ओम प्रकाश, जिला उपाध्यक्ष शेर सिंह गौतम, आकाश सिंह गौतम, डॉ. अफाक अहमद सहित चारों विधानसभाओं के विधानसभा अध्यक्ष उपस्थित रहे।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर