लतीफसाह जाने वाले पर्यटकों को चार किलोमीटर पहले ही रोकने से हुई परेशानी...
चन्दौली| चकिया लतिफसाह बांध घुमने आये पर्यटकों को बांध के पुर्बि छोर पर जाने के लिए गांधीनगर से जाना पडता है क्यों कि बांध के निचे से जाने वाला रास्ता खराब हो गया है।वही पर्यटकों के भारी भीड़ के कारण उनके वाहन को गांधीनगर मे ही रोक दिया जा रहा है।दरअसल रविवार को छुट्टी के दिन होने से वाराणसी व बिहार, मीरजापुर के पर्यटक काफी संख्या मे आते है जिससे गाड़ी पार्क करने मे परेशानी होने के कारण चार किलोमीटर पहले ही रोक दिया जाता है।वही बांध के पास भी पुलिस जाने से रोक दिया है क्योंकि पानी को देख कर लोग नहाने लगते है,और वही काई से पैर फिसलने से गहरे कुंड में गिर जाते है जिससे चोट लगने का भय रहता है तथा कुंड में डुबने का भीखतरा भी रहता है। राष्ट्र नमन समाचार पत्र से ब्युरो चीफ अमित यादव की रिपोर्ट
