ई रिक्शा चालक और टू व्हीलर वाहन वाले धज्जियां उड़ाने वालों पर ट्रैफिक पुलिस ने कसा शिकंजा ट्रैफिक इंस्पेक्टर चौक जमानत अब्बास द्वारा लगाया गया वाहन चेकिंग अभियान चेकिंग अभियान के दौरान बिना नंबर प्लेट फराटा भरने वालों पर की कार्यवाही बिना नंबर प्लेट की कई गाड़ियों को किया गया सीज जॉइंट सीपी (एल ओ) बब्लू कुमार,एसीपी ट्रैफिक के निर्देशन में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया
दिन प्रतिदिन बढ़ती गर्मी के साथ साथ बिजली कर्मियों द्वारा रोस्टिंग चालू है फोन करने पर ना अधिकारियों के फोन उठते हैं ना पावर हाउस का फोन उठता है उच्च अधिकारी लाख दावे कर ले परंतु लखीमपुर वासियों को बिजली सुचारू रूप से प्राप्त नहीं हो पा रही है लोग गर्मी के चलते त्राहिमाम कर रहे हैं परंतु बिजली विभाग पर उसका कोई असर नहीं पड़ रहा है।
कहीं-कहीं पर बिजली कालो वोल्टेज लोगों को रुलाता है तो कहीं पर अत्यधिक हाई वोल्टेज बल्बों को और पंखों को फूंक देता है आखिर जनता जाए तो कहां जाए।