नये मजिस्ट्रेट साहब का एक्शन शुरू ,मिलावटी चावल बेच रहे कोटेदार का कोटा निलंबित

 नये मजिस्ट्रेट साहब का एक्शन शुरू ,मिलावटी चावल बेच रहे कोटेदार का कोटा निलंबित 



चन्दौली| इलिया थाना क्षेत्र के विकासखंड शाहबगंज ग्राम बेन के कोटेदार के उपर ग्राम वासियों व अन्य सभी राशन कार्ड धारक की शिकायत पर कोटेदार की जांच कराई गई जिसमे विक्रेता द्वारा मिलावटी चावल का वितरण किया जा रहा था वहीं अधिकारियों द्वारा स्टॉक का सत्यापन करने पर निर्धारित मात्रा से59 क्विंटल कम पाया गया जिस केआधार पर उप जिलाधिकारी चकिया ने ग्राम सभा बेन के कोटेदार अरुण कुमार के विरुद्ध ईलिया थाने में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराते हुए दुकान को निलंबित कर दिया गया है। 

ग्राम सभा बेन तियरी के ग्रामीणों द्वारा लगातार ही विक्रेता के मिलावटी राशन वितरण की शिकायत प्राप्त हो रही थी, जिसपर कोटेदार के राशन की जाँच कराने पर मिलावट की बात सत्य साबित हुई जिसपर कार्यवाही करते हुए कोटेदार अरुण कुमार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसका कोटा तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।  राष्ट्र नमन समाचार पत्र से ब्यूरो चीफ अमित यादव की रिपोर्ट

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर