ई रिक्शा चालक और टू व्हीलर वाहन वाले धज्जियां उड़ाने वालों पर ट्रैफिक पुलिस ने कसा शिकंजा ट्रैफिक इंस्पेक्टर चौक जमानत अब्बास द्वारा लगाया गया वाहन चेकिंग अभियान चेकिंग अभियान के दौरान बिना नंबर प्लेट फराटा भरने वालों पर की कार्यवाही बिना नंबर प्लेट की कई गाड़ियों को किया गया सीज जॉइंट सीपी (एल ओ) बब्लू कुमार,एसीपी ट्रैफिक के निर्देशन में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया
*एसडीओ पर जानलेवा मामला*
*एसडीओ अनुराग कुमार शर्मा की तहरीर पर कोतवाली सदर मे पुलिस ने धारा 307, 504, 506 मे दर्ज किया मुकदमा,*
*दो अभियुक्तों को पुलिस ने आनन फानन में किया गिरफ्तार, पकड़े गए शादाब, और आफताब नामक भाई,*
*शादाब लखीमपुर समाज कल्याण विभाग मे है कार्यरत।*