जनपद शाहजहांपुर में नदी में नहाने गए दो युवकों की डूबने से मौत*

*


जनपद शाहजहांपुर में नदी में नहाने गए दो युवकों की डूबने से मौत*



जनपद शाहजहांपुर से जितेंद्र कुमार कश्यप की रिपोर्ट


शाहजहांपुर खन्नौत नदी में नहाने गए दो युवक डूब गए। स्वजन दोनों को लेकर राजकीय मेडिकल कालेज पहुंचे जहां चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। दोनों रिश्ते में भाई थे।


सिधौली कस्बा निवासी वीरेश कुमार राठौर दोपहर बाद करीब चार बजे दूर के रिश्ते के भाई विशाल कुमार के साथ खन्नौत नदी में नहाने की बात कहकर घर से निकले थे। शाम करीब साढ़े पांच बजे नहाते समय वीरेश गहरे पानी में चले गए। जिसे बचाने के लिए विशाल पहुंचे तो वह भी गहरे पानी में चले गए। जिससे दोनों डूब गए। नदी किनारे मौजूद लोगों ने पुलिस व दोनों के स्वजन को सूचना दी। मौके पर पहुंचे स्वजन ने ग्रामीणों की मदद से दोनों को नदी से बाहर निकाला। इसके बाद राजकीय मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।



वीरेश तीन भाई अखिलेश व विमलेश से छोटे थे। पिता राजाराम की करीब तीन साल पहले ही मौत हो गई थी। परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक न होने की वजह से कम उम्र में ही वीरेश ने मजदूरी शुरू कर दी थी।


पिता का हाथ बंटाते थे विशाल


विशाल दो भाइयों में बड़े थे। वह पिता राजेश कुमार के साथ शाहजहांपुर की एक फैक्ट्री में मजदूरी करते थे। बेटे की मौत से पिता का रो-रोकर बुरा हाल है।


अस्पताल में मची चीख पुकार


वीरेश व विशाल को नदी में निकाले के बाद स्वजन सीधे अस्पताल पहुंच गए। उनके डूबने की बात जब ग्रामीण व रिश्तेदारों को लगी तो वह सीधे अस्पताल पहुंच गए। जहां चीख-पुकार मच गई।


दोनों नदी में नहाने गए थे। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। दोनों के शव मोर्चरी में रखवा दिए गए है।


जगनारायण पांडेय, प्रभारी निरीक्षक

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर