ग्राम प्रधान नूर मोहम्मद ने घर घर जाकर बैक्सीन लगवाने के लिय की अपील

 


ग्राम प्रधान नूर मोहम्मद ने घर घर जाकर बैक्सीन लगवाने के लिय की अपील

*गांव का विकास कराएंगे, गांव की सुंदरता बढ़ाएंगे* 


तहसील पूरनपुर से मोहम्मद फैज़ान खान की रिपोर्ट


पूरनपुर पीलीभीत। तहसील पूरनपुर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम गोरा के युवा नवनिर्वाचित प्रधान नूर मोहम्मद का कार्य दिन प्रतिदिन जनता के प्रति और गांव के प्रति बेहतर दिखाई दे रहा है। जिसकी जितनी तारीफ की जाए कम है। बीते दिनो प्रधान पद की शपथ लेने के बाद ग्राम प्रधान ने गांव की साफ सफाई का कार्य कराने के बाद गांव को सैनिटाइज कराकर कोरोना जैसी महामारी से लोगों को बचाने का जिम्मा उठाया। उसके बाद मनरेगा जैसी योजनाओं के तहत कार्य के प्रति अपना पहला कदम उठाया जिससे गरीब जनता को इस लंबे कोरोना काल के बाद काफी राहत दिखाई दी। मनरेगा के कार्य शुरू होने के बाद ग्रामीणों में खुशी की लहर दिखाई दी। साथ ही साथ दिन प्रतिदिन युवा ग्राम प्रधान अपने गांव के विकास और सुंदरता के प्रति काफी सजग दिखाई दे रहे हैं।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर