जनपद शाहजहांपुर में टेंपो कार की भिड़ंत में घायल दो लोगों की मौत, कई का चल रहा इलाज*

*जनपद शाहजहांपु


र में टेंपो कार की भिड़ंत में घायल दो लोगों की मौत, कई का चल रहा इलाज*

 

जनपद शाहजहांपुर से जितेंद्र कुमार कश्यप की रिपोर्ट



शाहजहांपुर में टेंपो व कार के बीच हुए एक्सीडेंट में घायल दो लोगों की सोमवार को मौत हो गई जबकि कई घायलों की हालत अभी नाजुक बनी हुई है।घायलों की मौत होने के बाद जहां परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। वहीं पुलिस ने मामले में अपनी कार्रवाई शुरु कर दी है।


रविवार शाम हुआ था हादसा


शाहजहांपुर क्षेत्र के चांदूपुर पड़री निवासी ठेकेदार प्रमोद कुमार रविवार को 17 मजदूरों को अपने साथ क्षेत्र के ही एक झाले पर धान की पौध लगवाने के लिए ले गए थे। रविवार देर शाम वापस घर जाते समय बंडा पूरनपुर मार्ग स्थित बिराहिमपुर गांव के पास पूरनपुर की ओर से आ रही कार की टेंपों से भिड़ंत हो गई थी। जिसमे श्यामपट्टी गांव निवासी राजेंद्र कुमार, उनकी पत्नी कलावती, क्षेत्र के ही श्यामपट्टी गांव निवासी टेंपो चालक बालिस्टर समेत 19 लोग घायल हो गए थे। सभी को राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था।


राजेंद्र और बालिस्टर ने तोड़ा दम


सोमवार सुबह राजेंद्र व बालिस्टर की मौत हो गई। जबकि राजेंद्र की पत्नी कलावती की हालत गंभीर होने की वजह से बरेली के लिए रेफर कर दिया गया। इसके अलावा चांदूपुर निवासी पार्वती, उनकी बेटी अनीसा, नीतू, अंजली, सरबती, सविता, विमलेश, राहुल, फूलमती आदि की हालत भी गंभीर बनी हुई है। जिनका राजकीय मेडिकल कॉलेज में उपचार चल रहा है

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर