इनरव्हील क्लब ऑफ लखीमपुर नवदिशा की नई अध्यक्षा विभा श्रीवास्तव के नेतृत्व में टीम का हुआ गठन और पत्रकारों को भी किया गया सम्मानित

 इनरव्हील क्लब ऑफ लखीमपुर नवदिशा का नया सत्र 1 जुलाई 2021 से प्रारंभ हो रहा है एवं क्लब के समस्त प्रोजेक्ट्स नई अध्यक्षा विभा श्रीवास्तव के नेतृत्व में संपन्न होंगे। 




क्लब अध्यक्षा विभा श्रीवास्तव द्वारा  नई टीम का गठन कर लिया गया है जिसके अंतर्गत उपाध्यक्षा गौरी तोलानी , सचिव प्रगति अग्रवाल ,संयुक्त सचिव नूतन सिंह, कोषाध्यक्ष शालू मलिक, आईएसओ प्रियंका गुप्ता तथा संपादक शैली गुप्ता का चयन किया गया है । 

इसी क्रम में अध्यक्षा विभा श्रीवास्तव जी ने अपनी टीम के साथ साथ आज  आमंत्रित सभी पत्रकार बंधुओं को भी सम्मानित किया गया और नव सत्र में परस्पर सहयोग की आशा व्यक्त की  । 

इस अवसर पर चार्टर प्रेसिडेंट कुमकुम गुप्ता तथा आईपीपी सपना कक्कड़ जी ने साथ रहकर टीम का मनोबल बढ़ाया एवं इनरव्हील क्लब ऑफ लखीमपुर नवदिशा के समस्त पदाधिकारियों एवं सदस्यों  ने अध्यक्षा विभा श्रीवास्तव के नेतृत्व में आगे बढ़ने का संकल्प लिया। 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर