राष्ट्रीय लोक अदालत के परिपेक्ष्य में वर्चुअल प्री ट्रायल मीटिंग का हुआ आयोजन

 राष्ट्रीय लोक अदालत के परिपेक्ष्य में वर्चुअल प्री ट्रायल मीटिंग का हुआ आयोजन



लखीमपुर खीरी 28 जून 2021। सोमवार को मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण के पीठासीन अधिकारी लोकेश राय व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अवनीश चंद्र गौतम द्वारा 10 जुलाई 2021 को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत के परिपेक्ष्य में वर्चुअल प्री-ट्रायल मीटिंग का आयोज़न किया।


जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अवनीश चंद्र गौतम ने बताया कि आयोजित उक्त बैठक में 17 पैनल अधिवक्तगणों से दूरभाष व मोबाइल फोन वीडियो कांफ्रेंसिंग से वार्ता कर 88 वादों का चिन्हांकन किया। पीठासीन अधिकारी, मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण ने अधिवक्तागणों को राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों के निस्तारण व उप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ से जारी एसओपी व निर्देशों के अनुपालन हेतु निर्देशित किया।


पीठासीन अधिकारी के पूर्व अनुमति द्वारा 05 जुलाई को अधिवक्ता गणों के साथ पुनः बैठक का आयोजन किया जा रहा। जिसमें 10 जुलाई को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों के निस्तारण हेतु वादों का चिन्हांकन किया जा सके।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर