अधेड़ का मिला शव, जहर से मौत की आशंका*

अधेड़ का मिला शव, जहर से मौत की आशंका*


जनपद शाहजहांपुर से जितेंद्र कुमार कश्यप की रिपोर्ट

   


पुवायां। खुटार में घर से तीन किमी दूर अधेड़ का शव पड़ा मिला। शव के पास से अवैध शराब और सल्फास भी मिली है। अधेड़ की मौत जहर से होने का अनुमान है।

खुटार के मोहल्ला रायटोला निवासी रामू शर्मा ने पुलिस को बताया कि उनकी मां की मौत हो चुकी है। इसके बाद पिता परशुराम ने करीब दो साल पहले दूसरी शादी कर ली थी। दूसरी शादी के बाद घर में आए दिन कलह होने से उनके पिता परेशान रहते थे। शाम को परशुराम नाराज होकर घर से कहीं चले गए थे। देर रात तक वापस नहीं आने पर तलाश किया गया, लेकिन उनका पता नहीं चल सका।

 सुबह खुटार गोला बाईपास मार्ग पर गांव रसवां कलां के मजरा महुरैया में सड़क किनारे परशुराम का शव पड़ा मिला। राहगीरों और गांव के लोगों ने पहचान कर इसकी सूचना परिवार के लोगों को दी। सूचना घर पहुंची तो कोहराम मच गया। परिवार के लोग मौके पर पहुंचे। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस को शव के पास से अवैध शराब के पाउच और सल्फास मिले हैं। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। खुटार पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर