बिजली के करंट ने ले ली छात्रा की जान
*जनपद शाहजहांपुर में करंट लगने से छात्रा की मौत*
जनपद शाहजहांपुर से जितेंद्र कुमार कश्यप की रिपोर्ट
शाहजहांपुर। जलालाबाद के गांव रुस्तमपुर में दोपहर एक लड़की की करंट लगने से मौत हो गई। मृतका कक्षा आठ की छात्रा थी। पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
रुस्तमपुर गांव के रहने वाले राजमिस्त्री राम सिंह की करीब 15 वर्षीय पुत्री स्वाती दोपहर करीब एक बजे घर के आंगन में झाड़ू लगा रही थी। इस दौरान स्वाती ने वहां रखे बिजली के पंखे को दूसरी तरफ रखने के लिए पकड़ा। पंखे में करंट आ रहा था। घरवालों के अनुसार स्वाती नंगे पैर थी और आंगन भी गीला था जिससे उसे जोरदार झटका लगा और वह बेहोश हो गई। घरवाले उसे लेकर सीएचसी पहुंचे जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। स्वाती छह भाई बहनों में तीसरे नंबर की थी। वह गांव स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में कक्षा आठ में पढ़ती थी। उसकी मौत से परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है।