वन दरोगा को दी गई विभागीय विदाई

 वन दरोगा को दी गई विभागीय विदाई




चंदौली| चहनियां वन रेंज चहनियां के वन दरोगा अंगद यादव के सेवानिवृत्त होने पर शनिवार को चहनियां स्थित वन विभाग के कार्यालय पर आयोजित संक्षिप्त कार्यक्रम में विदाई दी गई। विदाई भाषण में रेंजर खलीक अहमद ने कहा कि हमारे विभाग में कार्यरत हर कर्मी पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षों की सुरक्षा के लिए कृत संकल्पित रहता है। ऐसे में पौधरोपण व पौधो के उगाने के कार्य से अनवरत नाता होने से सेवानिवृत्ति के बाद भी हमारे कर्मियों को जीवन में घरेलु व कृषि कार्यों में कोई खास दिक्कत नही होती है। वहीं सेवानिवृत्त हो रहे वन दरोगा अंगद यादव ने कहा कि अपने 21 वर्ष के सेवाकाल के दौरान कई प्रकार के अनुभव प्राप्त हुए है जिसका उपयोग सेवानिवृत्त होने के बाद बाकी का जीवन जीने में कारगर सिद्ध होंगे। उन्होंने अपने अन्य साथियों से कागजी कार्रवाई के अतिरिक्त आम जनमानस के लिए समर्पित होकर कार्य करने की अपील किया। इसके पूर्व सेवानिवृत्त वन दरोगा को विभागीय कर्मचारियों ने माला पहनाकर,अंगवस्त्र देकर व उपहार आदि देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन दुर्गेश पांडेय व धन्यवाद ज्ञापन वन दरोगा बेचू राम ने किया। इस दौरान मुख्य रूप से संजीव कुमार, जितेंद्र यादव, अनिल यादव, प्यारेलाल यादव, जितेंद्र गुप्ता, प्रेम चन्द्र भारती सहित सभी कर्मचारी उपस्थित रहे। राष्ट्र नमन समाचार पत्र से ब्यूरो की अमित यादव की रिपोर्ट

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर