थाना जैदपुर पुलिस ने दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, कब्जे से 200 ग्राम अवैध मारफीन बरामद

 *जनपद बाराबंकी*

*दिनांक 30.08.2021*


*थाना जैदपुर पुलिस ने दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, कब्जे से 200 ग्राम अवैध मारफीन बरामद


-*


                      पुलिस अधीक्षक बाराबंकी श्री यमुना प्रसाद द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु जनपद में अभियान चलाकर गिरफ्तारी/बरामदगी करने का निर्देश समस्त थाना प्रभारियों को दिया गया है, जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी/दक्षिणी व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में शातिर अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जा रही है।


                      उक्त क्रम में आज दिनांक 30.08.2021 को प्रभारी निरीक्षक जैदपुर के नेतृत्व में थाना जैदपुर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तगण 1. मो0 कलीम पुत्र मो0 जमाल निवासी काशीराम कालोनी सिद्धौर रोड कस्बा व थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी 2. मो0 सूफियान पुत्र मो0 रियाज निवासी टिकरा उस्मा थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी को वैशपुर तिराहा कस्बा व थाना जैदपुर से गिरफ्तार किया गया। तलाशी में अभियुक्तगण के पास से 200 ग्राम मारफीन बरामद हुई। उक्त सम्बन्ध में थाना जैदपुर पर मु0अ0सं0 261/2021 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया। 


*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण-*

1. मो0 कलीम पुत्र मो0 जमाल निवासी काशीराम कालोनी सिद्धौर रोड कस्बा व थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी 

2. मो0 सूफियान पुत्र मो0 रियाज निवासी टिकरा उस्मा थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी


*बरामदगी-*

200 ग्राम अवैध मारफीन


*पुलिस टीम-*

1. प्रभारी निरीक्षक जैदपुर श्री धर्मेन्द्र सिंह रघुवंशी जनपद बाराबंकी।

2. उ0नि0 श्री सुरेन्द्र प्रताप सिंह थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी।

3. का0 अरविन्द कुमार थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी।

4. रि0का0 अदनान अली थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी






आशुतोष कुमार ब्यूरो चीफ रिपोर्ट

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर