ई रिक्शा चालक और टू व्हीलर वाहन वाले धज्जियां उड़ाने वालों पर ट्रैफिक पुलिस ने कसा शिकंजा ट्रैफिक इंस्पेक्टर चौक जमानत अब्बास द्वारा लगाया गया वाहन चेकिंग अभियान चेकिंग अभियान के दौरान बिना नंबर प्लेट फराटा भरने वालों पर की कार्यवाही बिना नंबर प्लेट की कई गाड़ियों को किया गया सीज जॉइंट सीपी (एल ओ) बब्लू कुमार,एसीपी ट्रैफिक के निर्देशन में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया
आज दिनांक 29.08.2021 को थाना म्योरपुर पर सूचना प्राप्त हुई कि बहेरा खाड़ी जंगल में एक अज्ञात नवजात शिशु (लड़की) मिली है
आज दिनांक 29.08.2021 को थाना म्योरपुर पर सूचना प्राप्त हुई कि बहेरा खाड़ी जंगल में एक अज्ञात नवजात शिशु (लड़की) मिली है
। इस सूचना पर थाना म्योरपुर पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंच कर नवजात बच्ची ( लगभग 01 दिन की ) को कब्जे में लेकर प्राथमिक उपचार हेतु 108 एम्बुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र म्योरपुर लाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के उपरांत बच्ची को बेहतर देखरेख व चिकित्सा हेतु जिला चिकित्सालय लोढ़ी रेफर कर दिया गया है । बच्ची अब ठीक है ।